देहरादून:जैविक एक्ट लाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है. दरअसल उत्तराखंड को जैविक प्रदेश बनाने के लिए बीते दिनों विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित हुए जैविक कृषि विधेयक को सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंजूरी दे दी है.
जैविक कृषि एक्ट के लागू होने से अब पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड आधिकारिक रूप से जैविक प्रदेश बन गया है. वर्तमान में प्रदेश के 10 विकासखंड जैविक हैं, लेकिन अब इस एक्ट के लागू होने से प्रदेश के सभी विकासखण्डों में जैविक कृषि का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है.