उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बना जैविक कृषि अधिनियम बनाने वाला देश का पहला राज्य

उत्तराखंड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए त्रिवेंद्र कैबिनेट ने एग्रीकल्चर ऑर्गेनिक एक्ट पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही अब किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल सकेंगे.

जैविक खेती एक्ट पास कर उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य.

By

Published : Nov 13, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 4:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जैविक खेती को ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके लिए राज्य कैबिनेट की बैठक में एग्रीकल्चर ऑर्गेनिक एक्ट पर मुहर लग गई है. इसके बाद अब प्रदेश में ऑर्गेनिक खेती को न केवल बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों को उत्पाद के बेहतर दाम भी मिल सकेंगे.

उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां जैविक खेती के लिए अलग से एक्ट को पास करवाया गया है. राज्य कैबिनेट में इस विधेयक के बाद अब किसानों को जैविक खेती पर न केवल बेहतर दाम मिलेंगे बल्कि उत्तराखंड के जैविक उत्पादों को ब्रांड के रूप में भी स्थापित किया जा सकेगा. ये विधेयक राज्य में जैविक कृषि उत्पादों के निर्यात और व्यापार प्रसंस्करण में लगी डिजीन एजेंसियों, एनजीओ आदि को भी विनियमित किया करेगा.

जैविक खेती एक्ट पास कर उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य.

राज्य में अधिसूचित क्षेत्रों के 10 विकासखंडों में रासायनिक और सिंथेटिक उर्वरकों, कीटनाशकों, पशु चिकित्सा दवाओं, पशु चारा आदि की बिक्री को विनियमित किया जाएगा. इसके साथ ही विधेयक के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्रों में प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री करने पर सजा का प्रावधान भी रखा गया है. इसके तहत एक लाख का जुर्माना और एक साल की सजा भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मानसी बिखेरेंगी कथक नृत्य का जादू, CCRT स्कॉलरशिप के लिए हुआ चयन

इस एक्ट की खास बात ये है कि कैबिनेट बैठक में जैविक खेती को लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय किया जाने पर फैसला लिया गया है. जबकि मंडी परिषद द्वारा जैविक उत्पादों को खरीदने के लिए रिवाल्विंग फंड स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है. कैबिनेट बैठक में हॉर्टिकल्चर को लेकर भी निर्णय लिए गए हैं. अब उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर किसानों से धोखा करने की स्थिति में सजा और जुर्माने का प्रावधान होगा.

Last Updated : Nov 13, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details