देहरादून: 24 सितंबर से खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के 13वें राउंड में शुक्रवार को राजधानी में तीन मैचे खेले गए. जिसमें उत्तराखंड-मेघालय, अरुणाचल प्रदेश-मणिपुर और नागालैंड-सिक्किम की टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिला. उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल के शतक की बदौलत टीम ने मेघालय को 120 रनों से मात दी.
उत्तराखंड ने मेघालय को दी करारी शिकस्त
शुक्रवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और मेघालय टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर उत्तराखंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मैच भी उत्तराखंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. 295 रनों के पीछा करने उतरी मेघालय की टीम 42.4 ओवर में ही मात्र 174 रन पर ही सिमट गई. मैच में सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल ने शानदार 103 रनों की पारी खेली.
पढ़ें:पंचायत चुनावः जानें- प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कहां कितने फीसदी रहा मतदान