उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद आज, पुलिस ने लोगों से की अपील - Dehradun latest news

कुछ राजनीतिक दलों और गैर राजनीतिक संगठनों ने अंकिता मर्डर केस (Ankita murder case) की सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद (Uttarakhand bandh) का आह्वान किया है. ऐसे में इस बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 6:07 AM IST

देहरादून/पौड़ी:उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जघन्य अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) के बाद से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज (2 अक्टूबर) को कुछ राजनीतिक दलों और गैर राजनीतिक संगठनों ने अंकिता मर्डर केस की सीबीआई जांच (CBI probe into Ankita murder case) और दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद (Uttarakhand bandh) का आह्वान किया है. ऐसे में राजधानी देहरादून में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले को एसएसपी ने 9 सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टरों में विभाजित किया है. ताकि इस बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे.

वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो. उत्तराखंड बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाये. साथ हीं शाति और कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि बंद में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी. वहीं, हिंसक और गलत गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने लोगों से की अपील.

पढ़ें-अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड करता था पुलकित, कपल को डराने धमकाने का भी आरोप

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जनपद देहरादून को बंद के आह्वान के मद्देनजर कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले को 9 सुपर जोन, 21 जोन, व 43 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सुपर जोन में सम्बन्धित सीओ, जोन में सम्बन्धित थाना प्रभारी व सेक्टर में सम्बन्धित चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर 1 कंपनी पुरुष और महिला पीएसी व फायर सर्विस नियुक्त किया गया है. यह नियुक्त पुलिस बल एसपी सिटी और एसपी देहात के निर्देशन में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी करेगा.

पौड़ी में अलर्ट पर पुलिस: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के उत्तराखंड बंद को लेकर पौड़ी पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने जिले में हर अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए जगह जगह पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है. साथ ही सभी लोगों से हिंसा न फैलाने की भी अपील की है. जिले के पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार व लक्ष्मणझूला के यमकेश्वर में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 2, 2022, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details