देहरादून: कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानियों को लेकर लंबे समय से शिकायतें सामने आ रही हैं. इसी के तहत हाल ही में राजधानी के एक निजी स्कूल की छात्रा ने अपने ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बाल आयोग में शिकायत दी है. इसका संज्ञान लेते हुए बाल आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 दिन के भीतर आयोग में रिपोर्ट देने को कहा है.
गौरतलब है कि जिस छात्रा की ओर से बाल आयोग में शिकायत दी गई है, वह छात्रा राजधानी देहरादून के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती है. छात्रा की ओर से बाल आयोग को शिकायत की गई है कि स्कूल प्रबंधन अप्रैल माह से ऑनलाइन क्लासेज की फीस जमा करने का दबाव बना रहा है. जबकि स्कूल प्रबंधन की ओर से जून माह में ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गई थी, जिसकी फीस उसके अभिभावक पहले ही जमा कर चुके हैं. वहीं, शिकायत पत्र में छात्रा ने यह भी कहा है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से लगातार छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. साथ ही छात्रों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी किया जा रहा है.