देहरादून: उत्तराखंड सरकार, प्रदेश को आयुष और वेलनेस के क्षेत्र में प्रमुख डेस्टिनेशन बनने पर जोर दे रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड को आयुष और वेलनेस के क्षेत्र में प्रमुख डेस्टिनेशन बनाए जाने के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य की जाये. इसके साथ ही उत्तराखंड को विश्व का सर्वश्रेष्ठ योग गंतव्य बनाने के लिए योग नीति भी लाने के निर्देश भी सीएम धामी ने दिये.
बैठक में सीएम ने कहा पंचकर्मा को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है. राज्य में जड़ी बूटियों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाये. इसके लिए आयुष विभाग, उद्यान और वन निगम से समन्वय बनाकर संग्रह और मार्केटिंग की बेहतर व्यवस्था करें. साथ ही सीएम ने अधिकारियों से कहा आम जनता को आयुष चिकित्सा का लाभ आसानी से मिल सके इसके लिए आयुष क्षेत्र में निजी भागीदारी के साथ ही आयुष चिकित्सालयों के बनने पर भी ध्यान दिया जाये. आयुष के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए के लिए जड़ी बूटी उत्पादों के मार्केटिंग के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जाये.