देहरादून: उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट के बाद निवेशकों के साथ हुए एमओयू को ग्राउंडिंग करने पर जोर दिया जा रहा है. आयुष विभाग इस मामले में अगले 3 महीने का लक्ष्य तय कर चुका है. सचिव आयुष पंकज कुमार पांडे ने मार्च 2024 तक 1000 करोड़ के निवेश के लिए ग्राउंडिंग करने का होम पूरा किया है और इसके लिए हर सप्ताह समीक्षा बैठक कर लक्ष्य को पूरा करने पर काम किया जा रहा है.
उत्तराखंड के लिए आयुष के क्षेत्र में निवेश का बड़ा मौका दिखाई दे रहा है. इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़े औद्योगिक घराने राज्य में आयुष सेक्टर पर निवेश के लिए तैयार भी हुए हैं. लिहाजा इस मौके को भुनाने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश में जुट गई है. आयुष सचिव पंकज कुमार पांडे ने राज्य में निवेश को लेकर अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत अब तक हुए करार के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. खास बात यह है कि हर सप्ताह निवेश पर समीक्षा की जा रही है. जाहिर है कि अगले 3 महीने के लिए आयुष विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है, वह बेहद बड़ा है और इसे पाने के लिए एक खास होमवर्क की जरूरत होगी.
पढ़ें-CM धामी ने की इन्वेस्टर्स समिट पर हुए MoU पर समीक्षा बैठक, 15 फरवरी तक प्रस्तावों के ग्राउंडिंग के निर्देश