देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में 30 आयुर्वेदिक उपचारिकाओं को वेतन नहीं मिलने से कांग्रेस नाराज है. आज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम खुला पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने इस मामले के निस्तारण की बात कही है.
सूर्यकांत धस्माना ने इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का ध्यान उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में तैनात 30 आयुर्वेदिक उपचारिकाओं की ओर खींचा है. उन्होंने बताया है कि उपचारिकाओं को वेतन नहीं मिला है. धस्माना ने कहा उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में लंबे समय तक ताला लटका रहा. जिस कारण स्टाफ नर्सों ने आमरण अनशन तक किया. धस्माना ने कहा कि उस दौरान वे स्वयं जाकर विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से बात कर उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया था.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: व्यापारियों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, उठने लगे विरोध के स्वर