देहरादून:कोरोना काल में उत्तराखंड सरकार की ओर से आगामी 01 नवंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में स्कूल खुलने पर बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से विशेष काढ़ा तैयार किया गया है, जिसके नियमित सेवन से स्कूली बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. वहीं बच्चों को काफी हद तक कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा.
बता दें, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से 'ओजस क्वाथ' नामक औषधीय गुणों से भरपूर एक काढ़ा तैयार किया गया है, जो गिलोय, तुलसी, वासा, मुलेठी और शटी का मिश्रण है. इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना संक्रमण से बचाव में खासी मदद मिलेगी. ऐसे में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है कि स्कूलों के खुलने पर सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रतिदिन यह काढ़ा पिलाया जाए.