उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UAE में उत्तराखंडी प्रवासियों ने किया धामी का भव्य स्वागत, सीएम बोले- साल में एक बार जरूर आएं अपने राज्य

Chief Minister Pushkar Singh Dhami visit UAE उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक डेलिगेशन यूएई दौरे पर है. इसी बीच उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई और भारतीय प्रवासियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में सीएम धामी को उत्तराखंडी टोपी पहनकर सम्मानित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 17, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 12:38 PM IST

देहरादून: इस साल दिसंबर में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड में अधिक से अधिक निवेश हो, इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में जाकर निवेशकों को लुभा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ एक डेलिगेशन UAE दौरे पर गया है. इसी बीच सीएम धामी के लिए उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई और भारतीय प्रवासियों ने कार्यक्रम आयोजित किया.

सीएम ने उत्तराखंडी प्रवासियों से देवभूमि आने का किया आग्रह:आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रवासियों से मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यटन, धार्मिक, अध्यात्म, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार समेत तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड के प्रवासियों से साल में एक बार देवभूमि आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासी विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं, जोकि सराहनीय है.

सीएम धामी के स्वागत में यूएई में आयोजित भव्य कार्यक्रम

उत्तराखंडी होने पर गर्व: सीएम धामी ने कहा कि दिसंबर में देहरादून में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी के लिए वो विदेश दौरे पर हैं. उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही योग और आध्यात्मिक भूमि है. हमारा राज्य देश की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत का एक प्रतीक है. ऐसे में हमें गर्व है कि हमारी जड़ें उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं.

40 हजार करोड़ के एमओयू हो चुके साइन:सीएम ने कहा कि अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने और उनके निवेश प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड अप्रवासी सेल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 40,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू साइन हो चुके हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 2.5 लाख करोड़ का निवेश लाया जाए.

ये भी पढ़ें:इन्वेस्टर्स समिट 2023: तीन दिवसीय दौरे पर UAE पहुंचे CM धामी, दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत

उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे सीएम:सीएम ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखंड’ अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात में उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों से मिल रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड में निवेश के लिए आयोजित होने वाली बैठकों में भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:सीएम धामी के नेतृत्व में डेलिगेशन लंदन के लिए रवाना, उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक

Last Updated : Oct 17, 2023, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details