देहरादून: इस साल दिसंबर में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड में अधिक से अधिक निवेश हो, इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में जाकर निवेशकों को लुभा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ एक डेलिगेशन UAE दौरे पर गया है. इसी बीच सीएम धामी के लिए उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई और भारतीय प्रवासियों ने कार्यक्रम आयोजित किया.
सीएम ने उत्तराखंडी प्रवासियों से देवभूमि आने का किया आग्रह:आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रवासियों से मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यटन, धार्मिक, अध्यात्म, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार समेत तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड के प्रवासियों से साल में एक बार देवभूमि आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासी विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं, जोकि सराहनीय है.
उत्तराखंडी होने पर गर्व: सीएम धामी ने कहा कि दिसंबर में देहरादून में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी के लिए वो विदेश दौरे पर हैं. उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही योग और आध्यात्मिक भूमि है. हमारा राज्य देश की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत का एक प्रतीक है. ऐसे में हमें गर्व है कि हमारी जड़ें उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं.