देहरादून: 5 दिन तक चले उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र मंगलवार शाम 6 बजे अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. तकरीबन 19 घंटे से ज्यादा चले सदन को विधानसभा अध्यक्ष ने काफी कामकाजी बताया. साथ ही उन्होंने विधानसभा के सभी सदस्यों को सदन के सुचारू संचालन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.
विधानसभा सत्र को शांतिपूर्वक ढंग से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया. इस दौरान कहा कि अगर थोड़े से व्यवधान को नजरअंदाज किया जाए तो पूरा सत्र बेहतर चला है. यह शीतकालीन सत्र बहुत कामकाजी सत्र था. इस सत्र में 19 विधेयक पास हुए, 12 वार्षिक लेखा प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखे गए और 6 अध्यादेश इस सत्र के दौरान आए.