उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भेंट की खूबसूरत मंदिर की काष्ठकला

दिल्ली में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी को खूबसूरत मंदिर की काष्ठकला भेंट की.

Ritu Khanduri met PM Narendra Modi
ऋतु खंडूड़ी की पीएम मोदी से मुलाकात

By

Published : Apr 15, 2022, 4:38 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दिल्ली दौरे पर हैं. आज ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को खूबसूरत मंदिर की काष्ठकला भी भेंट की. साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की.

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपने ट्टिटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है 'दिल्ली प्रवास के दौरान आज प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. जहां उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया.' बताया जा रहा है कि ऋतु खंडूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मुद्दों पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ेंःईटीवी भारत से बोलीं पहली महिला स्पीकर, पहाड़ की महिलाएं बेहद सशक्त, बस मौका देने की जरूरत

बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विधानसभा में महिला अध्यक्ष बनी हैं. ऋतु खंडूड़ी ने प्रदेश में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं. वे पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी हैं. कोटद्वार विधानसभा सीट से जीतकर ऋतु खंडूड़ी विधानसभा पहुंची हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह नेगी को 3 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. ये वही सुरेंद्र सिंह नेगी हैं जिन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में ऋतु खंडूड़ी के पिता को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details