उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने मनाया रक्षा बंधन, भाई मनीष खंडूड़ी को बांधी राखी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

बीजेपी की बड़ी नेता और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने भाई मनीष खंडूड़ी को उनके घर पर राखी बांधी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रदेशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई भी दी.

Rakshabandhan
Rakshabandhan

By

Published : Aug 11, 2022, 2:56 PM IST

देहरादून: रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपने भाई मनीष खंडूड़ी को रक्षा सूत्र बांधकर अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया. साथ ही भाई के दीर्घायु एवं सुख समृद्धि की कामना की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह स्नेह, प्रेम व समर्पण भाव हम दोनों भाई बहन के साथ-साथ प्रदेश में सभी भाई बहनों के बीच सदा इसी प्रकार बना रहे.

विधानसभा अध्यक्ष ने आज देहरादून में बसंत विहार स्थित अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास पर पहुंचकर भाई मनीष खंडूड़ी की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षा सूत्र बांधने की सदियों पुरानी यह परम्परा भाई और बहन के बीच विशेष लगाव का प्रतीक है और यह पवित्र सूत्र उनके मध्य स्नेह एवं विश्वास का भी प्रतीक है.
पढ़ें-रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री सफर करें

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण बीजेपी की नेता और कोटद्वार से विधायक है. वहीं, ऋतु खंडूड़ी भूषण के भाई मनीष खंडूड़ी कांग्रेस नेता है. मनीष खंडूड़ी ने 2019 में पौड़ी गढ़वाल सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details