उत्तराखंड

uttarakhand

अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले का विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है

By

Published : Aug 5, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 3:14 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है.

धारा 370 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया.

देहरादून: राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर संकल्प लाने के बाद देशभर से विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही इसे केंद्र का ऐतिहासिक कदम बताया.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के कदम पर खुशी जाहिर की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है. विधानसभा अध्यक्ष ने अनुच्छेद 370 को लेकर बोलते हुए इससे जम्मू-कश्मीर का भविष्य सुधरने की बात कही.

धारा 370 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ें:नसबंदी के पांच साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मानवाधिकार आयोग से की शिकायत

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्याम प्रसाद मुखर्जी ने जिस बात के लिए बलिदान दिया था. वह केंद्र के इस कदम से साकार हुआ है. इस दौरान उन्होंने केंद्र के इस कदम से देशवासियों के बेहद उत्साहित होने की बात कही है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details