देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की बेटी निमिका अग्रवाल की सगाई समारोह आज देहरादून के चकराता रोड स्थित रमाडा होटल में संपन्न हुई. इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत देशभर के कई गणमान्य और नेता मौजूद रहे.
प्रेमचंद अग्रवाल की बेटी निमिका अग्रवाल की सगाई में भगत सिंह कोश्यारी के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्रीगण, विधायक और देशभर के विधानसभाओं के अध्यक्ष समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. इस अवसर पर सभी विशिष्ठ आतिथियों ने नवजोड़े को आशीर्वाद दिया. वहीं, इस सगाई समारोह को यादगार बनाने के लिए नवजोड़े ने परिसर में पौधारोपण भी किया.
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश देते रहते हैं. उनका मानना है कि हर धार्मिक अनुष्ठान एवं पावन पर्व पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए. उन्होंने अपनी बेटी निमिका और ऋषभ के सगाई समारोह में भी पौधारोपण करवा कर परंपरा का निर्वहन किया. इस अवसर पर नवजोड़े ने 31 जरूरतमंद पर्यावरण मित्रों को राशन सामग्री बांटी. कोविड-19 को देखते हुए सगाई कार्यक्रम में सीमित अतिथियों को बुलाया गया. इस दौरान सभी अतिथि सेनिटाइज होकर समारोह स्थल पर पहुंचे.
विस अध्यक्ष की पुत्री की सगाई ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021: सीएम और अखाड़ा परिषद की बैठक, 15 फरवरी के बाद कुंभ के स्वरूप पर फैसला
प्रेमचंद अग्रवाल की बेटी निमिका अग्रवाल की सगाई समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, सांसद महारानी राज लक्ष्मी शाह, वन मंत्री हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, राज्यमंत्री रेखा आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान सहित कई अन्य मंत्री, विधायक एवं अधिकारी मौजूद थे.