देहरादून: देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री को लेकर बीजेपी दो खेमों बटी हुई दिखाई दे रही है. उत्तराखंड में शराब को लेकर त्रिवेंद्र सरकार अपनों के ही निशाने पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी, सांसद तीरथ सिंह रावत के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने भी सरकार को शराब फैक्ट्री को लेकर नसीहत दी है.
स्पीकर ने किया शराब फैक्ट्री का विरोध. देवभूमि में शराब को लेकर इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं, दरअसल, देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री स्थापित किए जाने को लेकर मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार कई लोगों के निशाने पर है. खास बात यह है कि शराब पर बीजेपी सरकार के निर्णय को पार्टी के ही बड़े नेता अपने बयानों से चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- कांजी हाउस को चकराता रोड किया जाएगा शिफ्ट, पूर्व सीएम मामले से बेखबर
पूर्व में भुवन चंद खंडूड़ी जहां देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री लगाने के विरोध में बयान दे चुके हैं तो वहीं बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत भी शराब के विरोध में अपने विचार सार्वजनिक कर चुके हैं. ऐसे में अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का सरकार को शराब फैक्ट्री स्थापित करने पर नसीहत देना और ऐसे फैसलों से बचने के लिए कहना निश्चित रूप से त्रिवेंद्र सरकार के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है. हालांकि, प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देवप्रयाग में फैक्ट्री स्थापित करने का निर्णय पूर्व की कांग्रेस सरकार का था, लेकिन फिर भी त्रिवेंद्र सरकार को ऐसे निर्णयों से बचना चाहिए.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया शराब फैक्ट्री का समर्थन, दिया ये बयान
प्रदेश में शराब को लेकर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ हो रही बयानबाजी उनकी मुश्किलों को बढ़ा सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री खोलने को लेकर त्रिवेंद्र सरकार लोगों के निशाने पर हैं.