उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, मॉनसून सत्र पर 'संकट'

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार वह पिछले एक-दो दिन से गले में दर्द और हल्की जकड़न महसूस कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था.

uttarakhand assembly speaker premchand aggarwal
स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Sep 20, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 7:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं. अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. विधानसभा अध्यक्ष ऐसे समय में कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जब दो दिन बाद यानी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है.

बता दें कि मॉनसून सत्र के मद्देनजर इन दिनों विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटे हुए थे. रविवार शाम 4.30 बजे उन्हें विधानमंडल दल की बैठक भी करनी थी. इसके बाद शाम को पांच बजे कार्यमंत्रणा की बैठक भी प्रस्तावित थी, लेकिन विधानमंडल दल की बैठक से ठीक एक घंटे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया, कांग्रेस ने सीएम ने मांगा इस्तीफा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार वह पिछले एक-दो दिन से गले में दर्द और हल्की जकड़न महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते दिनों विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर कुछ पत्रकार और कर्मचारी भी उनके संपर्क में आए थे. वहीं, बीते दिनों स्पीकर ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विधान मंडप का संयुक्त निरीक्षण भी किया था.

Last Updated : Sep 20, 2020, 7:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details