ऋषिकेश: बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंद लोगों को लगभग 3 लाख रूपये के चेक वितरित किए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निर्धन, असहाय, अस्वस्थ एवं विकलांग लोगों को अपने विवेकाधीन कोष से सहायता राशि वितरित की.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर पल तत्पर रहता हूं. मैं सभी गरीब, असहाय लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानता हूं. उनके सुख और दु:ख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी जाने वाली राशि केवल सहायता मात्र है यह कोई योजना नहीं है.