ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. ऐसे में उनका पूरा परिवार स्वस्थ है. लिहाजा, विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है.
विधानसभा अध्यक्ष और उनके परिवार सहित निजी स्टाफ का कोरोना सैंपल सोमवार को लिया गया था. मंगलवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कैम्प कार्यालय में गणपति पूजा की.