ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर और ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सुरक्षाकर्मी के साथ नोकझोंक हो गई थी. बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष बूथ का निरीक्षण करने गए थे, लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था, जिस पर सुरक्षाकर्मी ने उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा, इसी पर दोनों के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया था कि स्थानीय पुलिस को मौके पर आना पड़ा.
उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने समर्थकों के साथ ऋषिकेश के नाभा हाउस मायाकुंड स्थित मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे थे. यहां कुछ लोगों ने यह शिकायत की कि कमरे के अंदर अंधेरा है. इस बात को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने मास्क नहीं लगा रखा था, जिस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने विधानसभा अध्यक्ष को मास्क लगाने के लिए कहा. इस बात को लेकर तनातनी काफी बढ़ गई. बात इतनी बढ़ गई कि भाजपा प्रत्याशी ने सुरक्षाकर्मी को खुद की सुरक्षा करने तक की सलाह दे डाली. मास्क पहनने को लेकर उन्होंने यह तक कह दिया कि मैं मास्क नहीं पहनता जो करना है कर लो.