उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष ने डामरीकरण कार्य का किया उद्घाटन - विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सड़क का किया उद्घाटन

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एम्स रोड से शिवाजी नगर मुर्गी फार्म पुलिया तक सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया.

assembly-speaker-premchand-agrawal
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Feb 16, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 2:17 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एम्स रोड से शिवाजी नगर मुर्गी फार्म पुलिया तक सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया.

विधानसभा अध्यक्ष ने डामरीकरण कार्य का किया उद्घाटन.

एम्स रोड से शिवाजी नगर मुर्गी फार्म पुलिया तक 1.3 किलोमीटर सड़क मार्ग डामरीकरण का कार्य लगभग 20 लाख रुपये की लागत से किया जाना है. जिसका कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत कराने के तुरंत बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए वो हमेशा तत्पर रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक निधि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. क्षेत्र में चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.

पढ़ें:विकासनगर में खुदाई के दौरान मिली ब्राह्मी लिपि में लिखी ईंट, जांच में जुटा पुरातत्व विभाग

प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाए एवं गुणवत्ता के मानकों के आधार पर ही समय पर कार्य को पूर्ण किया जाए. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस सड़क निर्माण के अतिरिक्त शिवाजी नगर सड़क पर ढाई सौ मीटर के पेच पर मोटी गिट्टी बिछाने एवं सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

Last Updated : Feb 16, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details