देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन के भीतर प्रश्नकाल के दौरान एक बार फिर से जिला विकास प्राधिकरण का मामला गरमाया, जिसमें विपक्ष ने पहाड़ के लोगों को नक्शा पास कराने में आ रही दिक्कत का मामला लेकर सरकार को जमकर घेरा. हालांकि, सदन के भीतर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस मसले पर जवाब तो दिया लेकिन मंत्री के दिए गए जवाब से विपक्ष सहमत नहीं नजर आया.
गौर हो, इसी साल हुई बजट सत्र में जिला विकास प्राधिकरण का मामला उठा था. तब विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी विधायकों के साथ जिला विकास प्राधिकरण का विरोध किया था. वहीं, विधायकों का विरोध देखकर विधानसभा सभा अध्यक्ष के निर्देश पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की संयुक्त कमेटी का गठन करने के निर्देश किए गए, लेकिन आज तक भी कमेटी अस्तित्व में नहीं आ पाई है.