देहरादून: पांचवी विधानसभा का पहला सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद भी सत्र में 21117 करोड़ का लेखानुदान बजट पास हुआ है. दो दिवसीय सत्र की कार्यवाही 7 घंटे 23 मिनट तक चली.विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सदन की कार्यवाही को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया है.
विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड विनियोग (लेखानुदान) विधेयक 2022 पारित हुआ. अध्यादेशों की बात करें तो इस सत्र में उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अध्यादेश 2021, उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा संशोधन अध्यादेश 2022 पारित हुआ.
- भारत के नियंत्रक- महालेखापरीक्षक द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2020-21 के वित्त लेखेे एवं विनियोग लेख.
- उत्तराखंड पंचम राज्य वित्त आयोग, उत्तराखंड (पंचायती राज एवं स्थानीय निकायें) का प्रतिवेदन.