देहरादूनः बीते 26 दिनों के सन्नाटे के बाद विधानसभा भवन खोल दिया गया है. विधानसभा परिसर में एक बार फिर से चहल कदमी शुरू हो गई है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई अन्य मंत्री मौजूद रहे.
राज्य सरकार ने दूसरे चरण के लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को सचिवालय और विधानसभा समेत कुछ महत्वपूर्ण विभागों को खोल दिया है. विधानसभा भवन खुलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, वन मंत्री हरक सिंह रावत, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल समेत कई अधिकारी और कर्मचारी काम-काज पर वापस लौट आए हैं.