देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में ऐसा भी पहली बार होगा, जब कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष सदन में मौजूद नहीं रहेंगे. इस बार सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा. सरकार की ओर से नौ अध्यादेश विधेयक के रूप में और 10 नए विधेयक पेश किए जाएंगे. विधानसभा ने साफ किया है कि जिन विधायकों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव होगी, उन्हें ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा.
इतना ही नहीं कोविड-19 को देखते हुए तमाम विधायकों के पहले ही कोविड टेस्ट करा लिए गए हैं. इसके साथ ही विधानसभा के परिसर से लेकर सदन के भीतर तक विधानसभा सदस्यों का तीन बार थर्मल स्क्रीनिंग और तीन बार हैंड सैनिटाइज कराया जाएगा.
वर्चुअल जुड़ेंगे 15 विधानसभा सदस्य
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए विधानसभा प्रशासन ने पहले ही इस बात पर जोड़ दिया था कि कम से कम विधायक सदन में शामिल हों, क्योंकि मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही को संचालित करना है. इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी तमाम सदस्यों से से अनुरोध किया था कि जो विधायक वर्चुअल शामिल हो सकते हैं, वो विधायक वर्चुअल शामिल हो.
लिहाजा, इसी क्रम में 15 विधायक वर्चुअल भागीदारी पर अपनी सहमति भी दे चुके हैं. जिनमें विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, बिशन सिंह चुफाल, चंदन राम दास, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, जार्ज आईवान ग्रेगरी मैन, भरत चौधरी, राजकुमार, गणेश जोशी, ऋतु खंडूड़ी, दिलीप रावत, महेश नेगी, पुष्कर सिंह धामी, चंद्रा पंत व हरभजन सिंह चीमा शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःकृषि विधेयकों के खिलाफ 23 से हल्ला बोल करेगी कांग्रेस
विधानसभा के 300 मीटर परिधि में लगाया गया धारा 144
विधानसभा सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने विधानसभा के 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी है. ऐसे में सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की नारेबाजी और लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी भवनों में नारे लिखना, भड़काऊ भाषण, भ्रामक प्रचार-प्रसार पर रोक रहेगी.
इसके साथ ही विधानसभा के 300 मीटर परिधि से बाहर जुलूस और सार्वजनिक सभा का आयोजन बिना पूर्व अनुमति के नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विधानसभा के चारों ओर 300 मीटर परिधि पर बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है.
विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत कई सदस्य आ चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही सत्र में शामिल होने वाले अन्य विधानसभा सदस्यों के भी सोमवार से कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. जिसमें भी कई सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.