देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में नए चेहरों की बदौलत सत्ता तक पहुंचने का दावा किया है. पार्टी ने 53 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तो घोषित कर दिए हैं, लेकिन 17 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि अपनी पहली सूची में ही कांग्रेस ने 18 नए चेहरों को उतार कर न केवल पार्टी दावेदारों बल्कि भाजपा को भी हैरत में डाल दिया है.
उत्तराखंड कांग्रेस भी इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की राह पर चल रही है. दरअसल, राज्य में 59 सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा 2 दिन पहले ही कर दी थी. हालांकि पार्टी ने सरकार विरोधी लहर के कारण खराब स्थिति में दिखाई दे रहे 10 विधायकों के टिकट काटे तो कांग्रेस ने भी उसी राह पर चलकर अपनी पहली ही लिस्ट में 18 नए चेहरों को मैदान में उतार दिया है.
पार्टी को इन 18 विधानसभा सीटों पर अपने पूर्व के प्रत्याशी कमजोर नजर आ रहे थे और इसलिए सभी समीकरणों को देखते हुए पार्टी ने 18 नए लोगों को विधानसभाओं में मौका दिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि कांग्रेस ने इस बार काफी मंथन के बाद टिकट फाइनल किए हैं और हर सीट पर सभी समीकरणों को देखते हुए टिकट तय किए हैं और सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों को उतारा गया है.