बीजेपी और कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी
उत्तराखंड समेत सभी 5 राज्यों में आचार संहिता लग चुकी है. साथ ही 7 चरणों में चुनाव कार्यक्रम भी घोषित हो चुके हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसके मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के लिए लगभग तैयार दिख रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 1 हफ्ते में दोनों ही पार्टियां पहली सूची जारी कर देंगी.
आचार संहिता के बावजूद नियुक्तियों पर हरीश रावत ने खड़े किए सवाल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बावजूद को-ऑपरेटिव बैंकों में नियुक्तियों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
अल्मोड़ा विधानसभा सीट से रघुनाथ सिंह चौहान ने पेश की दावेदारी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने चुनावी ताल ठोक दी है. रघुनाथ सिंह चौहान ने खुद को जिताऊ कैंडिडेट बताया है.
गंगोलीहाट सीट से विधायक मीना गंगोला सहित 8 लोगों ने ठोकी दावेदारी
गंगोलीहाट विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मीना गंगोला सहित 8 बीजेपी नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की. वहीं प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने मतदान किया. पर्यवेक्षक दीपक मेहरा ने बताया की देहरादून में प्रदेश के कार्यकारणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने मतपेटी खोलकर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा.