देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे तमाम पार्टियों के बड़े नेता उत्तराखंड में जनता के बीच पहुंच रहे हैं. राजधानी देहरादून से लेकर बनबसा तक आज बड़े नेताओं के कार्यक्रमों का दौर जारी रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया तो कांग्रेस ने बीजेपी को जवाब देने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक और गौरव वल्लभ जैसे प्रवक्ताओं की फौज जनता के बीच उतारी.
आज विधानसभा चुनावों में प्रचार का दौर शुरू हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली से. सत्ता में वापस आने के लिए बीजेपी हरसंभव प्रयास कर रही है, फिर देश के गृहमंत्री अमित शाह से घर-घर जाकर पर्चे बंटवाने का काम हो या फिर प्रधानमंत्री द्वारा पहाड़ी टोपी लगाकर उत्तराखंड के लोगों को संदेश देने की बात. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की कई विधानसभाओं को दिल्ली में बैठकर ही संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हल्द्वानी में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए न केवल प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को वोट डालने की अपील की, बल्कि कुमाऊ के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी की भी खूब तारीफ की.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने नैनीताल-यूएस नगर में की वर्चुअल रैली, कांग्रेस के 'चार धाम, चार काम' का मतलब बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से चार धाम-चार काम का नारा दे रही है, ये करने का उसको कोई हक नहीं है क्योंकि उत्तराखंड में विकास की गंगा केवल केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के सहयोग से बह रही है. पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीयत और निष्ठा पर भी सवाल उठाते हुए हमला किया. उन्होंने रहा कि, उत्तर प्रदेश के समय से यहां कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी लेकिन उस समय भी केदारधाम, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री पर कांग्रेस ने कभी ध्यान नहीं दिया. और तो और उत्तराखंड में कैसे सड़कों का जाल बिछाया जाए, इस बात पर भी कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा. लेकिन जैसे ही केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी और राज्य में भी बीजेपी आई वैसे ही उत्तराखंड को निखारने और संवारने का काम शुरू हुआ.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, राज्य के बीजेपी नेताओं को लगता है कि उनकी वर्चुअल रैली से अधिक लाभ उन्हें उत्तराखंड बुलाकर होगा, लिहाजा जाते-जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 10 फरवरी को उत्तराखंड आने का वादा भी कर दिया. अब बताया जा रहा है कि पीएम हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा जैसे क्षेत्रों में जल्द ही रैली के लिए आने वाले हैं.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही प्रचार का जिम्मा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी संभाला. राजनाथ सिंह ने गंगोलीहाट-जागेश्वर में जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. राजनाथ सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पर ही हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस आज ना जाने किस मुंह से जनता के बीच जा रही है. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उत्तराखंड का निर्माण किया था और उसके बाद उसे स्पेशल स्टेटस के साथ-साथ पहाड़ी राज्य का विशेष दर्जा भी दिया था. साल 2014 में जब दोबारा बीजेपी केंद्र में आई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने उसके बाद उत्तराखंड को कई तरह की सौगातें दी गईं.
ये भी पढ़ेंःराजनाथ बोले- कांग्रेस पुष्कर को 'फ्लावर' समझ रही है, अपना पुष्कर 'फ्लावर' और 'फायर' दोनों है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दोनों के भाषण एक जैसे ही थे. दोनों कांग्रेस के ऊपर हमला कर रहे थे और अपनी उपलब्धियों को गिनवा रहे थे, लेकिन इन सबके बीच खास बात ये रही कि दोनों दिग्गजों ने केवल केंद्र की योजनाओं का बखान किया. ये लगातार देखने में भी आ रहा है कि राज्य के बाहर से आने वाले नेता केवल केंद्र की उपलब्धियों के सहारे वोट मांग रहे हैं. अगर उनसे राज्य को लेकर पूछा भी जा रहा है तो उनके पास कुछ खास कहने को मिल नहीं रहा. यही हाल राज्य के नेताओं का भी है. ऐसे में कांग्रेस का हमलावर होना भी लाजमी ही है.
बीजेपी के इन दिग्गजों के साथ प्रचार अभियान में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा तो पूर्व केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने पौड़ी में डोर टू डोर प्रचार में हिस्सा लिया. वहीं, कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर अल्मोड़ा से अपने जुबानी तीर साधे. सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार चीन के मुद्दे पर जो रवैया अपना रही है और राष्ट्रवाद का जो ये खेल खेल रही है, उसे जनता को समझना होगा. आज भारत के भू-भाग और उसकी अखंडता को बीजेपी ने खतरे में डाल दिया है.