उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में... - uttarakhand election daily roundup news

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के साथ प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ गई है. आज चुनाव को लेकर प्रदेशभर में किसी पार्टी ने क्या कार्यक्रम किए और कैसे वोटरों को लुभाने की कोशिश की इसी पर एक नजर....

Uttarakhand election updated
उत्तराखंड चुनाव दिनभर

By

Published : Jan 7, 2022, 8:23 PM IST

खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे और सीएम खटीमा से ही बाकी सभी 69 विधानसभा सीटों के साथ वर्चुअल तौर पर जुड़े. यहां उन्होंने खटीमा के चटिया फार्म में सरकार की 5 साल की उपलब्धियों को नए इरादे युवा सरकार के नारे के साथ जनता को बताया. साथ ही खटीमा से सभी 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े. इसके अलावा सीएम धामी ने खटीमा में जिले की विभिन्न 48 करोड़ 86 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

आप ने जारी की प्रत्याशियों के पहली लिस्ट:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप के मुख्यमंत्री फेस कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे.

हरीश रावत का पौड़ी दौरा:आज हरीश रावत जनपद पौड़ी के पैठाणी पहुंचे और विधानसभा यमुनोत्री की चिन्यालीसौड़ में भाजपा की जनविरोधी नीतियों की खिलाफ आयोजित जनसभा को संबोधित किया. रावत ने चिनियालीसौड़ पहुंचने पर रोड शो में भी भाग लिया.

कांग्रेस सदस्यता अभियान: कांग्रेस भवन देहरादून में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह चौहान और गुरविंदर सिंह व उनके सैकड़ों साथियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस समारोह में भी हरीश रावत उपस्थित रहे.

भीड़ जुटाने में नाकाम बीजेपी: रुद्रप्रयाग जिले के गुलाबराय मैदान में बीजेपी सरकार के पांच साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में जनता की भीड़ नहीं उमड़ पाई. कार्यक्रम स्थल पर वाहनों का जमावड़ा तो लगा रहा, लेकिन कुर्सियां खाली नजर आई. दूर-दराज से जो लोग पहुंचे थे, वे भी भागते नजर आये. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद प्रशासन भीड़ नहीं जुटा पाया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव 2022: AAP ने जारी की 24 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, गंगोत्री से लड़ेंगे कोठियाल

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को दी. वहीं, शिविर में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने 61 करोड़ की लागत से अधिक की 4 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 25 योजनाओं का शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर में उप जिला चिकित्सालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि सीएम ने तमाम मानकों में ढील देते हुए सोमेश्वर के अस्पताल को सीधे उप जिला चिकित्सालय बनाया है, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा.

लालकुआं में बीजेपी की रैली: 'सरकार के 5 साल, नये इरादे-युवा सरकार' कार्यक्रम के तहत आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक नवीन दुम्का सहित कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान विधायक दुम्का ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

ये भी पढ़ेंः आचार संहिता लगने से पहले एक्शन में सीएम धामी, भाजपा सरकार के पांच साल का दिया ब्यौरा

ऋषिकेश में जन आभार कार्यक्रम: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाली सड़क निर्माण कार्यों, बाढ़ सुरक्षा योजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने करोड़ों की लागत से बनी सड़कों सहित त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details