उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'राम मंदिर का विरोध करने वाले कर रहे गंगा आरती', दिग्गजों ने चुनाव प्रचार को दी धार, पढ़ें चुनावी हलचल

उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दलों के कई प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं. राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी लगातार उत्तराखंड पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं. आज भी बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेता यहां पहुंचे. आइए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर डालते हैं...

Uttarakhand chunav din bhar
चुनाव दिनभर

By

Published : Feb 6, 2022, 8:46 PM IST

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए केंद्रीय स्तर के नेताओं का उत्तराखंड आना जारी है. इस कड़ी में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता प्रदेश में पहुंचकर न केवल अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं बल्कि विरोधी दलों पर निशाना भी साध रहे हैं. इसके अलावा प्रत्याशी भी लगातार अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हर बीतते दिन के साथ प्रदेश में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, जिससे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं.

उत्तरकाशी में जेपी नड्डा: प्रदेश में यदि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरों की बात करें तो भाजपा, कांग्रेस से कहीं आगे दिखाई देती है. राज्य में एक के बाद एक केंद्रीय नेताओं के दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. पहले दिन उन्होंने उत्तरकाशी जिले के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की.

इस दौरान जेपी नड्डा ने एक दिन पहले राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता गंगा-यमुना की आरती कर रहे हैं. यह वहीं नेता हैं जो राम मंदिर निर्माण के कार्य को लटकाने का काम कर रहे थे. उन्होंने कहा हाथी के दांत दिखाने के कुछ और और खाने के कुछ और होते हैं.

इस दौरान जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए सरकार की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने सैन्यधाम बनाने से लेकर पर्वतमाला योजना का भी इस दौरान जिक्र किया. अपने कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जहां उत्तरकाशी जिले में भाजपा के प्रत्याशी दुर्गेश लाल, केदार सिंह रावत और सुरेश चौहान के पक्ष में जनता को लामबंद होने की अपील की.

पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर बोला हमला

काशीपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान: प्रदेश में न केवल जेपी नड्डा का दौरा था. बल्कि भाजपा की तरफ से बड़े नेता के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उधम सिंह नगर की काशीपुर विधानसभा सीट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बेहतर काम और बड़ी योजनाएं पूरी की हैं. जिससे महिलाओं युवाओं और गरीबों के साथ किसानों के लिए भी विकास के रास्ते खुले हैं. इसके बाद वे लोहाघाट भी गये.

रागिनी नायक ने भाजपा पर बोला हमला: भाजपा के बड़े नेता तो मैदान में दिखाई ही दिए, लेकिन कांग्रेस भी चुनावी मैदान में पीछे ना रहे इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक भी उत्तराखंड पहुंची. उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर तीखे वार किए. रागिनी नायक ने भाजपा सरकार पर घोटालों के गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य में सरकार की विफलताओं के लिए तीन मुख्यमंत्रियों को लाना बड़ा प्रमाण बताया.

पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष ने धन सिंह रावत पर कसा तंज, कहा- उन्होंने की लोकतंत्र की हत्या

चुनाव प्रचार में उतरे सीएम-पूर्व सीएम:बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी भी आज रामनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी से ईटीवी भारत ने खास बीतचीत की. सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने एक बार फिर 'अबकी बार 60 पार' का नारा दोहराया. सीएम धामी रामनगर विधासनभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट (BJP candidate Diwan Singh Bisht) के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी देहरादून डोभाल वाला चौक पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गणेश जोशी के समर्थन में रैली की. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गणेश जोशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से भाजपा को जिताने की अपील की.

आमने सामने आये ठुकराल और बीजेपी कार्यकर्ता: चुनावी प्रचार प्रसार के बीच एक खबर रुद्रपुर से भी आई जहां भाजपा से बगावत करने वाले राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर पार्टी की सह प्रभारी और सांसद लॉकेट चटर्जी ने अभद्रता करने और मारपीट का आरोप लगा. दरअसल, रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल का पार्टी ने टिकट काटा. जिसके बाद राजकुमार ठुकराल निर्दलीय ही इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. टिकट कटने के पीछे लॉकेट चटर्जी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है.

लिहाजा राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर लॉकेट चटर्जी ने गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि लॉकेट चटर्जी का रुद्रपुर विधानसभा के सुंदरपुर गांव में कार्यक्रम था. इसी दौरान उन्होंने खुद के साथ अभद्रता के आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें-रुद्रपुर: लॉकेट चटर्जी के कार्यक्रम में ठुकराल समर्थकों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

8 फरवरी को पीएम मोदी की वर्चुअल रैली: आगे खबर प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली से जुड़ी आई. दरअसल, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 8 फरवरी को नैनीताल लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इस रैली का संयोजक प्रदेश महामंत्री सुरेश भट को बनाया गया है. सुरेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभाओं में 56 स्थानों वर्चुअल संबोधन करेंगे. हर विधानसभा में 4 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.

पढ़ें-नैनीताल लोकसभा क्षेत्र: 8 फरवरी को पीएम करेंगे वर्चुअल रैली, जनता को करेंगे संबोधित

घोषणा पत्र जारी करेगी बीजेपी: भारतीय जनता पार्टी सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. इस बार भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी करने में काफी समय लिया है, जबकि कांग्रेस दो दिन पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस बार घोषणापत्र को ज्यादा बेहतर और आम लोगों के लिए आकर्षक बनाने के लिए कई चरणों में इसको तैयार करने की कोशिश की गई. आम जनता से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल करते हुए तमाम सुझाव के आधार पर इस घोषणापत्र को तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details