देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए केंद्रीय स्तर के नेताओं का उत्तराखंड आना जारी है. इस कड़ी में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता प्रदेश में पहुंचकर न केवल अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं बल्कि विरोधी दलों पर निशाना भी साध रहे हैं. इसके अलावा प्रत्याशी भी लगातार अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हर बीतते दिन के साथ प्रदेश में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, जिससे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं.
उत्तरकाशी में जेपी नड्डा: प्रदेश में यदि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरों की बात करें तो भाजपा, कांग्रेस से कहीं आगे दिखाई देती है. राज्य में एक के बाद एक केंद्रीय नेताओं के दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. पहले दिन उन्होंने उत्तरकाशी जिले के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की.
इस दौरान जेपी नड्डा ने एक दिन पहले राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता गंगा-यमुना की आरती कर रहे हैं. यह वहीं नेता हैं जो राम मंदिर निर्माण के कार्य को लटकाने का काम कर रहे थे. उन्होंने कहा हाथी के दांत दिखाने के कुछ और और खाने के कुछ और होते हैं.
इस दौरान जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए सरकार की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने सैन्यधाम बनाने से लेकर पर्वतमाला योजना का भी इस दौरान जिक्र किया. अपने कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जहां उत्तरकाशी जिले में भाजपा के प्रत्याशी दुर्गेश लाल, केदार सिंह रावत और सुरेश चौहान के पक्ष में जनता को लामबंद होने की अपील की.
पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर बोला हमला
काशीपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान: प्रदेश में न केवल जेपी नड्डा का दौरा था. बल्कि भाजपा की तरफ से बड़े नेता के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उधम सिंह नगर की काशीपुर विधानसभा सीट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बेहतर काम और बड़ी योजनाएं पूरी की हैं. जिससे महिलाओं युवाओं और गरीबों के साथ किसानों के लिए भी विकास के रास्ते खुले हैं. इसके बाद वे लोहाघाट भी गये.
रागिनी नायक ने भाजपा पर बोला हमला: भाजपा के बड़े नेता तो मैदान में दिखाई ही दिए, लेकिन कांग्रेस भी चुनावी मैदान में पीछे ना रहे इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक भी उत्तराखंड पहुंची. उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर तीखे वार किए. रागिनी नायक ने भाजपा सरकार पर घोटालों के गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य में सरकार की विफलताओं के लिए तीन मुख्यमंत्रियों को लाना बड़ा प्रमाण बताया.
पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष ने धन सिंह रावत पर कसा तंज, कहा- उन्होंने की लोकतंत्र की हत्या