देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान 3 फरवरी की तरह ही, 4 फरवरी शुक्रवार का दिन भी बरसात के नाम रहा. मंगलौर से लेकर माणा तक बारिश और बर्फबारी ने प्रत्याशियों को खूब परेशान किया, लेकिन वोट के इंतजार में घूम रहे कुछ प्रत्याशी जहां बर्फ और बारिश की परवाह किए बिना जनता तक पहुंचे तो, वहीं कई बड़े कार्यक्रमों को बारिश और बर्फबारी के बीच स्थगित करना पड़ा. कुल मिलाकर आज का दिन प्रदेश में मौसम के लिहाज से बेहद ठंडा रहा और यही कारण रहा कि प्रदेश में अमूमन नेताओं ने वर्चुअल ही लोगों को संबोधित किया और एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए.
कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की कमी: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पास स्टार प्रचारकों की बेहद कमी दिखाई दे रही है. प्रियंका और राहुल के नाम से तो जनता उनके भाषणों को सुनने के लिए पहुंच रही है, लेकिन अमूमन नेता कांग्रेस के ऐसे हैं, जिन्हें कांग्रेस पार्टी खुद ही डोर टू डोर कैंपेन में नहीं उतार रही है. बावजूद इसके आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह देहरादून कांग्रेस भवन पहुंचे. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की. चुनाव भले ही राज्य का हो रहा हो, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने देहरादून पहुंचकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद श्मशान की राजनीति ही कर रहे हैं.
दिग्विजय ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल: उन्होंने कहा देश उनसे जवाब ना मांगे, विकास की बात ना हो, इसीलिए बीजेपी हमेशा से इस तरह का हथकंडा अपनाती है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए ओवैसी को बीजेपी की बी टीम भी बताया. दिग्विजय ने कहा राज्य के चुनाव हो या केंद्र का चुनाव हो, हमेशा समझदार लोग इस बात पर गौर करेंगे कि चुनाव आते ही ओवैसी की पार्टी कुछ ना कुछ ऐसा कर देती है. जिससे बीजेपी को फायदा होता है और बीजेपी भी लगातार उसी ट्रैक पर काम करती है. दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक तमाम जो फैसले बीजेपी ने लिए उसके बाद गरीब आदमी और गरीब होता गया. जबकि अमीर आदमी और अमीर होता गया. लिहाजा मौजूदा सरकार अमीरों के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने BJP की नीतियों पर खड़े किये सवाल, ओवैसी के साथ साठगांठ का आरोप
कांग्रेस ने महंगाई पर सरकार को घेरा: दिग्विजय सिंह ने उत्तराखंड कांग्रेस की घोषणा पत्र की तारीफ की और कहा अगर राज्य में बीजेपी की सरकार उखाड़ फेंक कर जनता कांग्रेस की सरकार बनाती है तो इस महंगाई की बोझ तले दबी जनता को कांग्रेस राहत देने का काम करेगी. बहरहाल दिग्विजय सिंह ने लगभग पत्रकारों से 1 घंटे तक बातचीत की, लेकिन कांग्रेस का लूज पॉइंट यही है कि दिल्ली और अन्य जगहों से आने वाले नेता उत्तराखंड की बात कम और उत्तराखंड से बाहर की बात ज्यादा कर रहे हैं.
धनी लाल शाह ने खेला इमोशनल कार्ड: जैसे-जैसे मतदान नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे जनता को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण उत्तराखंड की घनसाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल शाह का एक नया वीडियो सामने आया. जब वह डोर टू डोर जनता से मिलने का काम कर रहे थे, तब उनसे पत्रकारों ने बातचीत की तो नेताजी भावुक हो गए. नेताजी ने जनता से अपील की कि इस बार मुझे वोट अगर आप भिखारी समझकर भी देंगे तो मैं आपका एहसानमंद रहूंगा. धनी लाल शाह यहां भी नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा अगर भिखारी समझ कर भी मुझे वोट नहीं दे सकते तो कम से कम यह समझ कर मुझे वोट कर देना कि यह मेरे लिए अंतिम लकड़ी होगी. धनी लाल शाह का इमोशनल कार्ड कितना कारगर होगा ? यह तो आने वाली 14 फरवरी को ही पता चलेगा, लेकिन जनता के बीच में नेताजी क्या कुछ नहीं कह रहे हैं और किस तरह से वोट खींचने की कोशिश कर रहे हैं. उसका यह जीता जागता उदाहरण जरूर है.