देहरादून: 'क्या बतां भैजी, देरादूंण मां तक इतरी ठंड छै आज कि खुट भैर नी निकालणा गद्दा बिटीं, यन कंपकंपी छुटनी छै कि कैक चुनाव, यख त जाण बचौंण मुश्किल होंणी च...' जी, ऐसे ही कुछ हालात रहे आज पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के. आज गुरुवार 3 फरवरी 2022 का दिन उत्तराखंड में मौसम तो बेहद ठंडा रहा ही, प्रदेश में बारिश की वजह से नेता प्रचार के लिए ज्यादा इधर-उधर नहीं जा पाए. जनता भी ठंड के कारण घरों में कैद रही. सुबह से उत्तराखंड में लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जो शुरू हुआ वो देर शाम तक भी जारी रहा. विधानसभा चुनावों के शोर-शराबे के बीच आज का दिन उत्तराखंड में कैसा रहा और किन बयान से हलचल रही, आइए जानते हैं...
जसपुर में सीएम धामी ने किया चुनाव प्रचार: ऐसे में बारिश ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में रोड़ा डाल दिया. दरअसल, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुबह हवाई मार्ग से खटीमा पहुंचना था, लेकिन बारिश की वजह से उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया, लेकिन मुख्यमंत्री धामी सड़क मार्ग से ही खटीमा के लिए निकल पड़े. बारिश के बीच ही धामी रुड़की-हरिद्वार होते हुए खटीमा के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने अपनी विधानसभा में लोगों के साथ मुलाकात की. साथ ही उन्होंने प्रचार अभियान तेज किया. इसके बाद जसपुर में सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल के लिए जनता से वोट मांगे.
खराब मौसम के कारण जेपी नड्डा का दौरा रद्द: बारिश की वजह से आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम भी खटाई में पड़ गया. जेपी नड्डा को आज उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचना था. उन्हें गंगोत्री विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के पक्ष में जनसभा को संबोधन के बाद डोर-टू-डोर प्रचार भी करना था, लेकिन सुबह से हो रही बारिश ने उन्हें दिल्ली से उत्तराखंड आने ही नहीं दिया. आलम ये रहा कि आखिरकार बीजेपी को उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
अब नड्डा के गंगोत्री दौरे के लिए बीजेपी को मौसम साफ होने तक का इंतजार करना होगा. बता दें कि गंगोत्री वही विधानसभा सीट है जिसके साथ सालों पुराना मिथक जुड़ा है. बताया जाता है कि गंगोत्री सीट पर जिस पार्टी का भी प्रत्याशी जीतता है, प्रदेश में सरकार भी उसी पार्टी की बनती है. ये मिथक उत्तर प्रदेश शासनकाल से अभी तक टूटा नहीं है. इसलिए ये सीट सभी पार्टियों की टॉप लिस्ट में शामिल रहती है.
पढ़ें-CM धामी कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां, जसपुर में बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
बर्फबारी के बीच कर्नल कोठियाल ने किया प्रचार: बारिश-बर्फबारी पार्टी और प्रत्याशियों की खूब परीक्षा ले रही है. कोरोना काल और इस कड़ाके की ठंड के बीच किसी तरह नेता लोग ये परीक्षा दे भी रहे हैं, क्योंकि इस परीक्षा का असर अगले 5 सालों तक रहेगा. ये परीक्षा ही कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगी. यही सोचकर विषम परिस्थितियों में भी नेतागण कैंपेनिंग में लगे हुए हैं. इन मुश्किलों को पार कर डोर टू डोर प्रचार के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट और गंगोत्री से प्रत्याशी अजय कोठियाल ने भी ऐसी दुश्वारियों के बीच उत्तरकाशी जनपद की गाजणा पट्टी के गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. ये नजारा देख कर्नल कोठियाल को केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण की यादें ताजा हो आईं.
फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हरीश रावत: अब बात कर लेते हैं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की. हरीश रावत उत्तराखंड की लालकुआं सीट से इस बार चुनावी मैदान में हैं. 2017 में दो सीटों से चुनाव हार चुके हरीश रावत अब फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं. हरीश रावत का कहना है कि वो इस बार लोकतांत्रिक महाभारत में हरीश रावत भाजपा के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं बल्कि अर्जुन की तरह लड़ेंगे और पांडवों को विजय दिलवाएंगे.
पढ़ें-बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा, पांडव जीतेंगे- हरीश रावत
अवैध खनन मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अब बात कर लेते हैं कांग्रेस और बीजेपी के बीच हो रही जबरदस्त बयानबाजी की. चुनाव हैं तो आरोप लगना-लगाना चलता रहेगा. चल भी रहा है. आज कांग्रेस के तंज की बारी थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने देहरादून में खनन के मुद्दे को जोरों शोरों से उठाया. वल्लभ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वामी यतीश्वरानंद पर कई तरह के आरोप लगाए और कहा कि, सरकार खनन प्रेमियों के साथ हैं, और खुद अवैध खनन में लिप्त है. गौरव वल्लभ ने एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें कथित तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खनन को शांति से चलाने की बात कर रहे हैं. वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद अवैध खनन करने वालों को जेल भेजा जाएगा. अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अवैध खनन में आरोपी हुए तो उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा.