उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पलटन बाजार में धामी का कैंपेन, चुनाव में खलेगी हरक-त्रिवेंद्र की कमी, जानें दिनभर की चुनावी हलचल - आप चुनाव अभियान

उत्तराखंड में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी दलों के कई प्रत्याशी नामांकन के बाद चुनावी प्रचार प्रसार मेें जुट गए हैं. वहीं चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर...

uttarakhand election update news
पलटन बाजार में धामी का कैंपेन

By

Published : Jan 29, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 6:03 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है और आज 29 जनवरी की सुबह से ही प्रत्याशियों ने अपना पूरा ध्यान प्रचार-प्रसार पर लगा दिया है. समय कम है और काम बहुत ज्यादा ऐसे में बीजेपी ने अपने प्रचार के लिए अपनी पूरी सेना ही उत्तराखंड में उतारने का प्लान बना दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर राज्य के सभी बड़े दिग्गज जैसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक जैसे दिग्गजों को मैदान पर उतारने का प्लान तैयार है.

हालांकि, कांग्रेस भी पीछे नहीं है लेकिन कांग्रेस के चेहरे बीजेपी के मुकाबले थोड़ा कम नजर आ रहे हैं, चाहे बात पॉपुलैरिटी की हो या फिर वाकपटुता की, कुल मिलाकर कांग्रेस में देखा जाए तो फिलहाल हरीश रावत के अलावा कोई ऐसा चेहरा नहीं दिखता जो बीजेपी के स्टार प्रचारकों को टक्कर दे सके. तो चलिए इसी के साथ आज दिनभर जो भी चुनावी हलचल रहीं उससे आपको रूबरू करवाते हैं.

ये भी पढ़ें:'मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदलेंगे, धामी जैसे चार लोगों को बूढ़ा बनाकर ही बूढ़ा बनूंगा'

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अब प्रत्याशियों ने डोर टू डोर कैंपेनिंग शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सबसे पहले आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने यमुनोत्री प्रत्याशी केदार रावत के लिए हाथ जोड़कर घर-घर से वोट की अपील की. इस दौरान धामी ने सीधे तौर पर इन चुनावों को काम और कारनामों के बीच का चुनाव बताया और बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की.

ये भी पढ़ें:पलटन बाजार में सीएम धामी का चुनावी कैंपेन, खजान दास के लिए किया जनसंपर्क

वहीं, एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में लगे रहे तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी चुप नहीं रहे. हालांकि, त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन वो अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वर्चुअल रैली की और प्रदेश की जनता को उनका वो एक वोट याद दिलाया जिसकी वजह से उत्तराखंड देश का वो पहला राज्य बना जहां अटल आयुष्मान योजना हर परिवार में लागू हो सकी. उन्होंने सभी से अपील की कि इस बार भी सही पार्टी और सही प्रत्याशियों को चुनें और अपने कल को सुरक्षित हाथों में सौंपें.

बीजेपी के साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार दिया है. आज कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल देहरादून पहुंचे थे और उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान गोहिल ने डबल इंजन वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वो उस समय विपक्ष के नेता थे और इस तरह से वह पीएम मोदी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं.

ये भी पढ़ें:अमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं'

एक तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजधानी में कमान संभाल रखी थी तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं की जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे थे. हरदा ने भी लालकुआं में जनसभा को संबोधित किया, वो भी जनता के बीच गए औक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां कांग्रेस के वादों को गिनाया तो बीजेपी पर प्रहार भी किया.

इस दौरान हरीश रावत के साथ उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय भी नजर आईं. माया उपाध्याय ने हरीश रावत के प्रचार की कमान संभाल ली है. माया उपाध्याय अपने लोक गीतों के जरिए लालकुआं में हरीश रावत के प्रचार अभियान में उनके साथ काम कर रही हैं और सभी से उनको जिताने की अपील कर रही हैं. माया उपाध्याय का ये साथ हरीश रावत को भी खूब भा रहा है.

ये भी पढ़ें:लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी- विजय बहुगुणा

वहीं, जहां हरीश रावत के लिए लोक गायिका माया उपाध्याय वोट मांगते नजर आ रही हैं तो भई बीजेपी भी पीछे नहीं है. बीजेपी भी अपने वोटरों को रिझाने के लिए कुछ प्रसिद्ध चेहरों की मदद ले रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए किशोर भानूशाली हरिद्वार पहुंचे थे, किशोर भानूशाली वही हैं जिनको जूनियर देवानंद कहा जाता है या उनको देवानंद की कॉपी भी आप कह सकते हैं. वो मशहूर दिवंगत एक्टर देवानंद की काफी अच्छी मिमिक्री करते हैं और इसी मिमिक्री के कारण वो फेमस हैं. उन्होंने अपने देवानंद स्टाइल में ही लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और जमकर लोगों के साथ सेल्फी अभी खिंचवाई.

ये भी पढ़ें:BJP प्रत्याशी सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आचार सहिता उल्लंघन का आरोप

अब बात हरक सिंह रावत की. ऐसा कैसे हो सकता है कि चुनाव और राजनीति की बात हो और हरक सिंह का नाम न आए. इस बार चुनाव से पहली बार दूर हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत खुद चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन अपनी बहू अनुकृति के लिए वो दिन-रात एक करने में जुटे हैं. आज पहुंचे और अपनी बहू अनुकृति के प्रचार के लिए वो लैंसडाउन पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अनुकृति ने यहां बहुत काम किया है और अगर उनको मौका दिया जाता है तो वह लैंसडाउन की तस्वीर बदल सकती है. इस दौरान उन्होंने बोला कि इस बार प्रदेश सरकार की छुट्टी होने वाली है.

नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन और खूब गाइडलाइन की अनदेखी करना भाजपा प्रत्याशियों को महंगा पड़ गया है पंतनगर थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा में रामपाल सिंह सुरेश परिहार के साथ करीब 150 से 200 अज्ञात समर्थकों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लोगों पर आरोप है कि अपने भारी-भरकम समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे थे तो पुलिस की भी और प्रशासन की भी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर है और कहीं भी कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है

अब थोड़ी आम आदमी पार्टी की भी कर ली जाए जो कहीं न कहीं बीजेपी और कांग्रेस से बिछड़ते हुई नजर आ रही है. हालांकि, ये वही आम आदमी पार्टी है जो सबसे पहले चुनाव प्रचार में कूदी थी, सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को जनता के सामने लाया था, सबसे पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने वाली भी यही पार्टी थी, लेकिन फिलहाल यह पार्टी नेपथ्य में दिखाई दे रही है. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने अपने सैनिकों को प्रदेश में छोड़ा है. इसी कड़ी में दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज देहरादून और हरिद्वार में थे यहां उन्होंने दो टू डोर कैंपेनिंग की आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे और जनता से अपील की कि आप बीजेपी कांग्रेस जैसी पार्टियों के झांसे में ना आए और आम आदमी पार्टी को मौका दें. दिल्ली के एक और मंत्री गोपाल राय पहले से ही उत्तराखंड में हैं. आज उन्होंने पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया आम आदमी पार्टी योजना जनता के सामने रखीं.

तो 29 जनवरी 2022 की चुनावी सरगर्मियां कुछ ऐसी रहीं. छोटे हों या बड़े, जाने-माने हों या पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, सभी आज हाथ जोड़े जनता के दरवाजे पर खड़े नजर आए. जनता किसकी सुनेगी ये तो 14 फरवरी को ईवीएम में कैद हो जाएगा, लेकिन चुनाव के वक्त नेताओं को हर दरवाजे पर इस तरह जाते देखना एक अलग ही चुनावी आनंद की अनुभूति जरूर करवाता है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details