उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, सीएम धामी ने प्रियंका पर ली चुटकी, जानें दिनभर की चुनावी हलचल

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस के प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंची. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. वहीं, सीएम धामी भी प्रदेश भर में चुनावी दौरे में व्यस्त दिखें. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा कई प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर...

UTTARAKHAND ASSEMBLY ELECTION
जानें दिनभर की चुनावी हलचल

By

Published : Feb 2, 2022, 10:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव 2022 में चुनावी प्रचार के लिहाज से 2 फरवरी 2022 का दिन कांग्रेस के लिए बेहद खास रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस के प्रचार के लिए खुद उत्तराखंड पधारी थीं. इस दिन का कांग्रेस को काफी समय से इंतजार था, लेकिन किसी ना किसी वजह से प्रियंका का ये दौरा टलता जा रहा था. लेकिन आज वो वक्त आ ही गया जब राहुल गांधी के बाद कांग्रेस हाईकमान से डायरेक्ट कोई चेहरा उत्तराखंड में प्रचार के लिए देहरादून पहुंचा हो.

प्रियंका का उत्तराखंड दौरा: दरअसल, प्रियंका गांधी को आना तो जनवरी के पहले हफ्ते में ही था, लेकिन कोरोना की वजह से उनके दौरे को टाला जा रहा था. उनसे पहले केवल राहुल गांधी ही बीते साल 16 दिसंबर को देहरादून में एक बड़ी रैली करके गए थे और उनके बाद उस स्तर का कोई बड़ा नेता प्रदेश में नहीं आ सका था. वहीं, प्रियंका के आने से उत्तराखंड कांग्रेस में काफी जोश देखा गया. देहरादून प्रदेश कार्यालय से प्रियंका के संबोधन को पूरे उत्तराखंड में वर्चुअली लाइव दिखाया गया.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र: सबसे पहले प्रियंका ने कांग्रेस के घोषणा पत्र 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को जारी किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी की नीतियों पर जमकर आलोचना की और उत्तराखंड के लोगों से अपील की है कि वो धर्म और जातिवाद के जाल में ना फंसकर भाजपा की बातों में ना आएं और अपने विवेक के साथ वोट करें. साथ ही उन्होंने घोषणापत्र में महिलाओं पर केंद्रित कई वादे भी उत्तराखंड के लोगों से किए.

ये भी पढ़ें:ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

घोषणा पत्र में महिलाओं को प्राथमिकता:कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत प्राथमिकता देने का वादा किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी 40 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती की जाएगी. सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में डेढ़ गुना वृद्धि की जाएगी. वहीं, उत्तराखंड में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 500 से ज्यादा नहीं होंगे.

'पहाड़ की महिलाओं का जीवन कठिन': वहीं, प्रियंका अपने संबोधन के दौरान भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के पक्ष में बोलती दिखीं. अपने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि जब भी वो अपनी माताओं-बहनों से मिलती हैं वो उनकी परेशानी देख वो दुखी हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि, पहाड़ की महिलाओं को जीवन और भी कठिन है क्योंकि न यहां स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी हैं न रोजमर्रा का जीवन. स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने से सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं को कष्ट झेलना पड़ता है. उनको बहुत दर्द झेलना पड़ता है.

महिला अत्याचार पर बोलीं प्रिंयका गांधी: उन्होंने ये भी बताया कि, उत्तराखंड में हर 5 घंटे एक महिला के साथ अत्याचार होता है. प्रियंका ने प्रदेश की महिलाओं से आगे आकर बढ़-चढ़कर मतदान में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की बात कही. उन्होंने महिलाओं से अपना हक मांगने को कहा. उन्होंने महिलाओं को कहा कि, आप लड़की हो, लड़ सकती हो अपने हक के लिए. आपका हक आपका सबसे बड़ा हथियार है, ध्यान से उसका इस्तेमाल कीजिए.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का दांव: टिकट से रखा दूर लेकिन सरकारी नौकरी और पुलिस भर्ती में महिलाओं को ये सौगात

प्रियंका का बीजेपी पर हमला: उधर, प्रियंका गांधी की ओर से तीखे हमले झेल रही बीजेपी भी कहां चुप रहने वाली थी. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाली. धामी ने कहा कि, प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन खुद तो कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रही हैं फिर यह कैसे साबित हुआ कि लड़की हूं लड़ सकती हूं.

कांग्रेस की घोषणा पत्र पर बीजेपी का वार: उधर, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पलटवार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तैयार बैठे थे. कौशिक ने कहा कि, इस घोषणापत्र में कुछ भी नया नहीं है जो काम सब भाजपा कर चुकी है उन्हीं कामों को कांग्रेस दोहरा रही है. कौशिक ने तो कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दे दिया. वहीं, महिलाओं के आरक्षण की बात पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया है वो बताएं? महिलाओं की इतनी बात करने वाली पार्टी ने दो महिलाओं का ही टिकट काटा और अपने पुरुष प्रत्याशियों को दे दिया. उन्होंने कहा कि ये लोग महिलाओं के अधिकारों पर डाका डाल रहे हैं.

बीजेपी-आप जल्द जारी करेगी मेनिफेस्टो: अब मेनिफेस्टो की बात हो ही रही है तो कांग्रेस के बाद अब नंबर आता है भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी का. खबर है कि आम आदमी पार्टी भी इसी हफ्ते अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. कर्नल कोठियाल ने इसको लेकर कुछ संकेत भी दिए हैं. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जल, जंगल और जमीन पर आधारित होगा क्योंकि हिमालय में पर्यावरण का बड़ा मुद्दा है और पार्टी इसको अपने घोषणापत्र में प्रमुखता से रखेगी. बीजेपी भी कल-परसों में अपना घोषणा पत्र लेकर सामने आ सकती है.

ये भी पढ़ें:AAP इसी हफ्ते जारी करेगी मेनिफेस्टो, घोषणापत्र में ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची: इसी बीच बीजेपी-आप के बाद कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की 30 लोगों की सूची जारी कर दी है, जिसमें सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, हरीश रावत, देवेंद्र यादव, सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी, अशोक गहलोत लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला, गुलाम नबी आजाद, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. अब ये स्टार प्रचारक प्रदेश भर में कैंपेनिंग को तेज करने का काम करेंगे. इसी बीच अगली 5 फरवरी को राहुल गांधी भी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी हरिद्वार क्षेत्र में प्रचार करेंगे. हरिद्वार से राहुल गांधी का वर्चुअल संबोधन पूरे प्रदेश में प्रसारित किया जाएगा.

सीएम धामी का चुनावी दौरा: चलिए थोड़ी बात कर लेते हैं प्रचार-प्रसार की. प्रदेश भर में दिग्गज नेताओं और प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार लगातार जारी है. सीएम धामी आज इसी कड़ी में बेरीनाग पहुंचे थे. यहां उन्होंने गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के पक्ष में वोट अपील की, डोर टू डोर कैंपेनिंग भी की. धामी ने भविष्यवाणी की कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 2017 में भी ठुकराया था लेकिन कांग्रेस जबरन घर में घुसने का काम कर रही है, अब एक बार फिर से जनता उसे निकाल फेंकेगी.

ये भी पढ़ें:CM धामी ने कांग्रेस के 'हाथ' को बताया खूनी पंजा, बोले- 'लक्ष्मी जी कमल पर आती हैं, झाड़ू-हाथी-साइकिल पर नहीं'

मदन और सतपाल समर्थक भिड़े: वहीं, प्रचार के दौरान हरिद्वार में गंभीर स्थिति पैदा हो गई. यहां एक ही स्थान पर दो प्रतिद्वंदी आमने-सामने आ गए. दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी मदन कौशिक के इलाके में प्रचार करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के समर्थक आमने-सामने आ गए. किसी तरह से दोनों के बीच बीच-बचाव करवाया गया. दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई. ज्वालापुर पुलिस ने किसी तरह से हस्तक्षेप के बाद मामला शांत करवाया.

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को बाबा केदार बताया: चुनाव हैं तो ऐसी बातें सामने आना अब आम हो चुका है. लेकिन चुनावी माहौल में कई बार नेताओं को अपने शब्दों पर ही कंट्रोल नहीं रहता. दरअसल, रुद्रप्रयाग के भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कुछ ऐसा बयान दे डाला है जो विवादों में घिर गया है, उन्होंने बाबा केदार की तुलना पीएम मोदी से कर दी है. उन्होंने पीएम मोदी को साक्षात केदारनाथ बताया है और भाजपा प्रत्याशी को हिमालय की रानी. अब ये बयान विपक्ष के लिए काफी है कि वह इसका बड़ा मुद्दा बनाएं और वो वैसा ही कर भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी नेता बोले- 'PM मोदी अपने आप में हैं केदारनाथ', कांग्रेस ने बताया देवभूमि का अपमान

दलबदल का खेल जारी: उधर, नेताओं की अदला बदली का दौर जारी है. राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे के घर में सेंध लगा रही हैं. ऐसा ही कुछ नैनीताल जिले में आज हुआ, जहां पर बीजेपी को बड़ा झटका लगा. यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इनमें कई गांव के प्रधान और बीडीसी मेंबर भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details