उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...

उत्तराखंड में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. नेताओं ने पार्टियों को अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए हैं. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी हुई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर...

UTTARAKHAND ASSEMBLY ELECTION 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट

By

Published : Jan 19, 2022, 7:28 PM IST

CDS बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल, धामी बोले- पार्टी को मिलेगी मजबूती
देश के प्रथम सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने नई दिल्ली में बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. जिस पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली.

चुनाव नहीं लड़ना चाहते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जेपी नड्डा को लिखा पत्र
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. एक पत्र के जरिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, राज्य का नेतृत्व युवा हाथों में है ऐसे में बदलते हुए राजनीतिक परिस्थितियों में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वो बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे.

त्रिवेंद्र रावत के चुनाव नहीं लड़ने पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- भाजपा नेताओं ने प्रत्यर्पण शुरू कर दिया
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है. इस संबंध में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा है. वहीं, त्रिवेंद्र के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है.

मंत्री रेखा आर्य ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, 60+ सीट जीतने का दावा
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अल्मोड़ा पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार के 5 सालों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को मिला है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

21 जनवरी को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक, उत्तराखंड के प्रत्याशियों की सूची हो सकती है जारी
14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में 21 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है.

कांग्रेस का वर्चुअल प्रचार शुरू, हरीश रावत ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर सजवाण के लिए मांगा समर्थन
कांग्रेस ने गंगोत्री विधानसभा सीट से वर्चुअल चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया है. बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्चुअल चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया. हरीश रावत ने गंगोत्री की जनता को संबोधित करते हुए विजयपाल सजवाण के समर्थन में आशीर्वाद मांगा है.

यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा, 'आमदनी ना हुई दोगुनी, दर्द 100 गुना' किताब का किया विमोचन
बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री यशपाल आर्य इन दिनों सरकार पर काफी हमलावर नजर आ रहे हैं. आज हल्द्वानी पहुंचने पर यशपार्ल आर्य ने किसानों की दुर्दशा के लिए बीजेपी सरकार को कसूरवार ठहराया. वहीं, इस दौरान उन्होंने 'आमदनी ना हुई दोगुनी, दर्द 100 गुना' नाम से एक बुकलेट जारी किया.

आचार संहिता उल्लंघन मामले पर आयोग सख्त, 4 विधायकों सहित कई नेताओं को नोटिस जारी
आचार संहिता उल्लंघन मामले में मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति ने अब तक 8 लोगों के खिलाफ रिटर्निंग आफिसर को कार्रवाई करने की संस्तुति की है, जिसमें मौजूदा 4 विधायक, आप प्रत्याशी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का नाम भी शामिल है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी का दावा, कांग्रेस जीतेगी 40 से 45 सीटें
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 40 से 45 कांग्रेस विधायक चुनाव जीतेंगे.

Uttarakhand Election: UKD प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, यमुनोत्री से रमोला, चकराता से चौहान को टिकट
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद हो चुका है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में यूकेडी ने 14 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details