CDS बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल, धामी बोले- पार्टी को मिलेगी मजबूती
देश के प्रथम सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने नई दिल्ली में बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. जिस पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली.
चुनाव नहीं लड़ना चाहते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जेपी नड्डा को लिखा पत्र
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. एक पत्र के जरिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, राज्य का नेतृत्व युवा हाथों में है ऐसे में बदलते हुए राजनीतिक परिस्थितियों में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वो बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे.
त्रिवेंद्र रावत के चुनाव नहीं लड़ने पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- भाजपा नेताओं ने प्रत्यर्पण शुरू कर दिया
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है. इस संबंध में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा है. वहीं, त्रिवेंद्र के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है.
मंत्री रेखा आर्य ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, 60+ सीट जीतने का दावा
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अल्मोड़ा पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार के 5 सालों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को मिला है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
21 जनवरी को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक, उत्तराखंड के प्रत्याशियों की सूची हो सकती है जारी
14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में 21 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है.