उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में... - बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

उत्तराखंड में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. नेताओं ने पार्टियों को अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए हैं. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी हुई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर...

UTTARAKHAND ASSEMBLY ELECTION
दिनभर की अपडेट

By

Published : Jan 18, 2022, 7:32 PM IST

कल दिल्ली में होगी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, सीएम धामी रहेंगे शामिल
19 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कल बीजेपी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.

हरक रावत पर मनोज रावत का वार, बोले- उनके कुकृत्य कांग्रेस भूली नहीं
हरक सिंह रावत को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसके बाद से वो कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी का गुणगान कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा गुट उनके खिलाफ बगावत पर उतर आया है, जिसमें विधायक मनोज रावत भी शामिल हैं.

स्वामी यतीश्वरानंद को निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस, कांग्रेस की शिकायत पर हुई कार्रवाई
हरिद्वार ग्रामीण विकास के ग्राम धनपुरा में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई. कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, फिलहाल वीडियो कब का है. इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. हरिद्वार ग्रामीण के रिटर्निंग ऑफिसर पूरण सिंह राणा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को नोटिस भेजा है.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने BJP से मांगे दो टिकट
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा से चारों धाम की विधानसभा सीट में से 2 सीटों पर तीर्थ पुरोहितों को टिकट देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे.

हरक को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने दी नसीहत, बोले- पर्यटकों से सावधान
हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि खिलवाड़ करने वाले लोगों से पार्टी को सावधान रहना होगा.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट, हरक पर अभी लटका है फैसला
दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई. वहीं बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत पर कांग्रेस अभी कोई निर्णय नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details