उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में... - Uttarakhand Assembly Election 2022

आज पूरे दिन हरक सिंह रावत को बीजेपी से निकाले जाने की खबर प्रदेश में सुर्खियों में रही. वहीं पार्टी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह भावुक हो गए और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य को भाजपा में शामिल कर लिया है.उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर....

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Jan 17, 2022, 7:19 PM IST

माफी मांगने पर हरक को मिलेगा हाथ का साथ! बहुत कुछ कहता है हरीश रावत का ये बयान

हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान (harak singh rawat joining congress)लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए (harish rawat statement on harak singh rawat) तैयार हैं.

मिस इंडिया बहू अनुकृति को राजनीतिक विरासत सौंपना चाहते हैं हरक, यही तो नहीं निष्कासन की वजह?

अनुकृति गुसाईं लंबे समय से लैंसडाउन में महिलाओं के साथ जुड़कर के काम कर रही हैं. वो हरक सिंह रावत की राजनीतिक विरासत के रूप में भी राजनीति को संभालने जा रही हैं. यही कारण है कि रावत ने अपनी बहू अनुकृति के लिए न केवल पार्टी से बैर की, बल्कि पार्टी का गुस्सा भी उन्हें पार्टी से बाहर होकर सहना पड़ा है.

रिजवी-नरसिंहानंद की गिरफ्तारी का विरोध जारी, पांच संतों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम उल्लंघन का केस दर्ज

आज हरिद्वार के सर्वानंद गंगा घाट पर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे धर्म संसद से जुड़े पांच संतों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरक के बहाने उत्तर प्रदेश में 'बागी' बीजेपी नेताओं पर निशाना- ऐसा करोगे तो ऐसा ही भरोगे

बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को निष्कासित कर दिया है. उत्तराखंड में इस कदम से बीजेपी ने न केवल उत्तराखंड में बागी नेताओं को कड़ा संदेश दिया है बल्कि उत्तर प्रदेश में भी इशारा दे दिया है कि अगर किसी ने भी ऐसा किया तो पार्टी कोई बड़ा निर्णय लेने से भी नहीं रुकेगी. उत्तराखंड में हरक सिंह रावत उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने 5 सालों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. पिछले दो सालों से इस बात की चर्चा थी कि हरक सिंह रावत कभी भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

गंगोत्री विधानसभा: BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त, AAP ने झोंकी ताकत

गंगोत्री सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Uttarkashi Aam Aadmi Party) गांव-गांव पहुंचकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रही है. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को आप की योजनाओं से जनता को रूबरू कराने की अपील की जा रही है.

उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य ने ज्वॉइन की BJP, INC को बताया महिला विरोधी

भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में बड़ी सेंधमारी करते हुए उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य को भाजपा में शामिल कर लिया है. आज दोपहर सरिता आर्य ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सरिता आर्य ने इस दौरान कांग्रेस को महिला विरोधी करार दिया. सरिता आर्य नैनीताल विधानसभा सीट से टिकट मांग रही हैं.

सीएम धामी के परिवारवाद आरोप पर बोले हरक, 'ये पाप, गुनाह और गलतियां छुपाने की कोशिश'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी ने हरक सिंह रावत को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी ने न सिर्फ उन्हें सरकार में मंत्री पद से हटाया है बल्कि पार्टी से बाहर भी कर दिया. पार्टी की इस कार्रवाई को हरक सिंह रावत ने बीजेपी की बड़ी चूक बताई है. हालांकि, भविष्य के लिए इसे अच्छा भी बताया है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत ने हरक सिंह रावत से इस मुद्दे पर बातचीत की.

रो पड़े हरक सिंह रावत, बोले- बिना बताए बीजेपी ने मुझे निकाल दिया

भाजपा से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत का बयान सामने आया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ने बिना मुझसे पूछे इतना बड़ा फैसला लिया. लेकिन अब मन हल्का हो गया है. भाजपा अब अपनी गलती छिपाने की लिए मुझ पर आरोप लगा रही है. इस दौरान हरक सिंह रावत की आंखों में आंसू निकल आए.

धराशायी हुआ प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा, महिलाओं को ही टिकट में दरकिनार करने का आरोप

उत्तराखंड में विधानसा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद हो गया है. वहीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने ही महिलाओं की अनदेखी का आरोप लगाकर कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. जाहिर है कि प्रदेश में सरिता आर्य के इस कदम से कांग्रेस की महिला विंग का मनोबल टूटा है.

हरक सिंह की बर्खास्तगी: सीएम धामी बोले- परिवार के लोगों के लिए मांग रहे थे टिकट, इसलिए निकाला

हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. सीएम धामी ने कहा कि हरक सिंह रावत पार्टी पर टिकट के लिए दबाव बना रहे थे. वो अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन बीजेपी की अलग नीति है. बीजेपी में एक परिवार से एक व्यक्ति को ही टिकट दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details