उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
उत्तरा पंत यूकेडी में हुई शामिल, सीएम त्रिवेंद्र के जनता दरबार में हुए बवाल से चर्चाओं में आई थी शिक्षिका
केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि आज उत्तरा पंत दल में शामिल हुई है और यह बड़े हर्ष की बात है. उन्होंने कहा कि उनकी सहमति से दल में वह जो भी भूमिका निभाना चाहेगी, उनको पार्टी की ओर से दायित्व सौंपा जाएगा.
रुद्रपुर में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हटाये गये एसएसपी दलीप सिंह
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी को हटा दिया गया है. उनकी जगह डीआईजी बरिंदर जीत सिंह को जनपद की कमान सौंपी गई है. इससे पहले भी बरिंदर जीत सिंह लोकसभा चुनाव में जनपद में शांतिपूर्वक चुनाव करा चुके हैं.