उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में... - Uttarakhand Assembly Election 2022

उत्तराखंड में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. नेताओं ने पार्टियों को अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए है. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी हुई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर....

uttarakhand assembly elections
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 15, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 7:07 PM IST

1-सरिता आर्य के बगावती तेवर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एक तरफ जहां कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में लगे हुए हैं, तो वहीं उत्तराखंड में कई कांग्रेसियों ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने साफ किया है, यदि उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे बीजेपी समेत अन्य विकल्प तलाश सकती हैं.

2- आम आदमी पार्टी ने सूची की जारी

आम आदमी पार्टी ने आज 8 विधानसभा प्रभारियों की एक और सूची जारी की है. इसके साथ ही आप ने अब तक 63 विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर चुका है. आप के सह प्रभारी राजीव चौधरी ने सूची जारी करते हुए कहा कि जल्द ही बचे हुए विधानसभा प्रभारियों की भी नियुक्ति की जाएगी.

3- बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शार्ट लिस्ट कर दिए हैं. अब इस लिस्ट को लेकर दिल्ली में बीजेपी हाईकमान की बैठक होगी. बैठक में फाइनल सूची तैयार की जाएगी.

4-विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. पार्टियां लोक लुभावन घोषणाएं कर रही हैं. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को लुभाने का प्रयास किया है.देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का आधी आबादी पर अपना अलग मापदंड है. उत्तर प्रदेश के लिए प्रियंका गांधी 40% महिलाओं की हिस्सेदारी प्रत्याशी के तौर पर रखने का दावा कर चुकी हैं. इससे उत्तराखंड में भी महिलाओं की उम्मीद बढ़ गई है. हालांकि आधी आबादी को लेकर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का फॉर्मूला यूपी में चलाने वाली कांग्रेस उत्तराखंड में इस मामले पर कुछ अलग रणनीति चलाती दिख रही है.

5- हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस में पनप सकता है असंतोष

कुमाऊं की सबसे हॉट सीट मानें जाने वाली हल्द्वानी सीट, कुमाऊं की राजनीति के दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है. हल्द्वानी सीट कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश की परंपरागत सीट मानी जाती थी, लेकिन इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में दावेदारों की लंबी लिस्ट देखने को मिल रही है.

6- प्रीतम पंवार का इस्तीफा स्वीकार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी को होना है. इससे पहले उत्तराखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. इसी के तहत टिहरी जिले में धनौल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. दरअसल प्रीतम सिंह ने हाल ही में दल बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

7- गंगोत्री सीट पर आप को समर्थन

गंगोत्री विधानसभा सीट में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और सीएम कैंडिडेट (रि) कर्नल अजय कोठियाल लगातार (AAP leader Ajay Kothiyal) जनाधार को बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसी जनाधार को बढ़ाते हुए प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक और गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित रजनीकांत सेमवाल ने (रि) कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना समर्थन दिया है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details