उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की झलक के लिए उमड़ा अल्मोड़ा, जानिए किसने बताया हरीश रावत को भीष्म पितामह - उत्तराखंड में मतदान

उत्तराखंड में सियासी दंगल का शोर चंद दिनों में थम जाएगा. लिहाजा, सभी राजनीतिक दल के नेता एड़ी चोटी का जोर लगाकर वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. जहां अल्मोड़ा में पीएम मोदी की झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा तो शिवराज चौहान ने हरीश रावत को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास बता डाला. वहीं, हिंदू-मुस्लिम के इर्द-गिर्द भी नेताओं के भाषण रहे. इसके अलावा जानिए आज दिनभर की चुनावी हलचल...

uttarakhand chunavi halchal
चुनावी हलचल

By

Published : Feb 11, 2022, 8:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव प्रचार में अब मात्र 24 घंटे शेष रह गए हैं. ऐसे में आज 11 फरवरी 2022 को कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में धुआंधार प्रचार किया. 14 तारीख को उत्तराखंड में मतदान होना है, उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत और तमाम राज्यों के बड़े नेताओं को दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड चुनावी प्रचार में झोंका हुआ है. ये सभी नेता जनता को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आखिरकार आज का दिन कैसा रहा चलिए हम आपको बताते हैं...

उत्तराखंड चुनाव बीजेपी के लिए कितने महत्वपूर्ण है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में दो बड़ी रैलियां कीं. बीते रोज श्रीनगर और आज अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम पहाड़ी टोपी पहनकर अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता के बीच पहुंचे.

ये भी पढ़ेंःलालकुआं में हरदा पर शिवराज का बड़ा हमला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास

अल्मोड़ा में पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को उत्तराखंड के कितना लगाव है, ये इसी बात से पता चलता है कि उनकी ओर से कोई यहां वोट मांगने तक नहीं आ रहा, केवल एक परिवार के भाई-बहन यहां वोट मांगते नजर आ रहे हैं. क्योंकि ये लोग प्रदेश या देश की नहीं केवल परिवार की सोचते हैं.

पीएम ने अपने भाषण में सबसे ज्यादा पलायन के मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में, यहां तक कि उत्तर प्रदेश का हिस्सा होने के समय से पलायन उत्तराखंड का एक मुख्य मुद्दा रहा है, लेकिन ये वर्तमान चुनाव पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है.

ये भी पढ़ेंःजनता से सामने गिड़गिड़ाते दिखे BJP प्रत्याशी, बोले- 'जूतों की माला पहनने को तैयार पर वोट दे दो'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे ही बीजेपी के स्टार चेहरे और प्रचारक नहीं हैं. बीजेपी भी जानती है कि पीएम को देखने और उनके भाषणों का क्रेज लोगों में कितना रहता है, इसी को बीजेपी भुनाना भी जानती है. उत्तराखंड चुनाव में पीएम मोदी की इस कला का इस्तेमाल भी अच्छी तरह से किया जा रहा है. पीएम अपने संबोधन के बाद जनता के बीच भी पहुंच रहे हैं.

अल्मोड़ा में भी ऐसा देखने को मिला. पीएम जब अपनी चुनावी रैली समाप्त कर लौट रहे थे तो सड़क के किनारे लोगों का विशाल समूह उनकी एक झलक पाने को बेताब था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चिर-परिचित शैली में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन और आभार जताया. करीब एक किलोमीटर तक अल्मोड़ा की सड़क पर जन समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को खड़ा रहा. पीएम ने भी किसी को नाराज नहीं किया.

ये भी पढ़ेंःहिमंता बिस्वा का हरदा पर हमला, 'मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी तो यहां के बच्चे कुछ और बन जाएंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही आज बीजेपी की तरफ से गढ़वाल और कुमाऊं में प्रचार की कमान संभाली असम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा ने. शिवराज सिंह चौहान ने जहां हरिद्वार में अपने अंदाज में जनता से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की, तो वहीं किच्छा और देहरादून में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए. असम के मुख्यमंत्री ने तो राहुल गांधी समेत कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए एक बड़ा विवादित बयान भी दे दिया.

सीएम हिमंता ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोल रहे हैं. उत्तराखंड को मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जरूरत नहीं है. यहां के बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनना है, ना कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़कर कुछ और. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, हरीश रावत भीष्म पितामह हैं और भीष्म पितामह का क्या हाल हुआ था, यह सभी को मालूम है.

ये भी पढ़ेंःदेश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति न हो, राहुल गांधी को राजनाथ सिंह की नसीहत

वहीं, बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड दौरे पर रहे. उन्होंने टिहरी और चमोली में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे, दोनों ही जगहों पर राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और वह पूरे उत्तराखंड में घूम-घूम कर यह देख रहे हैं कि जनता का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है. राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को कहा कि वो राजनीति करें लेकिन देश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा सारा देश एकजुट खड़ा दिखाई देना चाहिए.

बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री जहां आज उत्तराखंड दौरे पर रहे तो वहीं कांग्रेस आज भी प्रचार में पिछड़ी हुई दिखाई दी. कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश के नेता और स्टार प्रचारक प्रमोद कृष्णम देहरादून में मौजूद रहे. उन्होंने यहां पर मसूरी प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है और हिंदू मुस्लिम के नाम से लोगों को और देश को बांटने का काम कर रही है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो लोग हिंदू हैं वो भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं है और जो भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं वो हिंदू नहीं है.

ये भी पढ़ेंःहिजाब विवाद मामले पर प्रमोद कृष्णम की दो टूक, शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड होने चाहिए फॉलो

वहीं, कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ बवाल, देश के दूसरे राज्यों में भी दिखाई देने लगा है. उत्तराखंड चुनावी राज्य है तो जाहिर है इस मामले पर यहां राजनीतिक होना लाजमी ही है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस मामले पर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के तमाम शिक्षण संस्थाओं में वहां के नियमों के तहत ही छात्रों को ड्रेस कोड फॉलो करना चाहिए और कांग्रेस इसकी वकालत करती है.

आम आदमी पार्टी ने भी आज प्रदेश में जगह-जगह प्रचार-प्रसार और जनसभाओं को संबोधित. रोड शो के जरिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार की ग्रामीण सीट पर चुनाव लड़ रहे नरेश शर्मा के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पक्ष में इस वक्त उत्तराखंड में माहौल बना हुआ है. इस बार अगर उत्तराखंड की जनता उन्हें मौका देती है तो वो दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में लागू करके दिखाएंगे. मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर से उत्तराखंड में सड़कें, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी योजनाओं को मुकम्मल करने के लिए अपने पक्ष में जनता से समर्थन मांगा.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने शिवराज का वीडियो किया ट्वीट, बोले- चौहान कह रहे हैं उत्तराखंड से भाजपा गई

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र 'वचन पत्र' जारी किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय देहरादून से दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी का मेनिफोस्टो जारी किया है. यहां अनोखी बात ये रही कि इस दौरान पार्टी ने एक एफिडेविट भी दिया है. इसमें लिखा है कि अगर पार्टी अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं करती है तो जनता उन पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है. यही नहीं, पार्टी का कहना है कि उनके पास करीब 77 हजार 300 सुझाव पहुंचे थे. पार्टी ने 119 मुद्दों पर आम जनता की राय जांची-परखी गई है.

ये तो रही पूरे प्रदेश की बात लेकिन आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी विधानसभा गंगोत्री के लिए अलग से अपना 'वचन पत्र' जारी किया है. कर्नल का कहना है कि, हमारा वचन पत्र कोई कागज का टुकड़ा नहीं है. यह एक लिविंग मेनिफेस्टो है, जिसमें जनता के मुताबिक बदलाव लाए जा सकते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पार्टी ने दो अलग-अलग मेनिफेस्टो जारी किए हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी ये सब उत्तराखंड के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए कर रही है लेकिन ये तो सच ही है चाहे प्रचार हो या घोषणाएं, आप ने कांग्रेस-बीजेपी से अलग ही राह अपनाई है. हालांकि, ये देखना होगा कि आम आदमी पार्टी जनता को अपने इन अनोखे तरीकों से क्या लुभा पाती है?

ये भी पढ़ेंःहिजाब विवाद: असम CM हिमंता बोले- जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में प्रवेश कर गई क्या?, देश में दो तरह का इस्लाम है

ये तो रहा आज का दिन लेकिन उत्तराखंड में कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. कल जहां बीजेपी की तरफ से जहां फिर से पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, अमित शाह जैसे तमाम बड़े नेता प्रदेश में धुआंधार रैलियां करेंगे तो वहीं प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेता भी उत्तराखंड में मौजूद रहेंगे. 14 तारीख को उत्तराखंड में मतदान होना है उससे पहले 12 फरवरी आखिरी दिन होगा जब दोनों ही पार्टियां अपना शक्ति प्रदर्शन एक दूसरे को दिखाने की पूरी कोशिश करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details