देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भले ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ रहे हो, लेकिन वे पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार में जुड़े हुए हैं. शनिवार को उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वर्चुअल रैली और जनता से पार्टी को वोट देने की अपील की. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई.
वर्चुअल रैली के जरिए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी को दिए गए आपके 1 वोट का परिणाम है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, जहां अटल आयुष्मान योजना हम सभी परिवारों के लिए लागू कर पाए. इसलिए आगे भी सही को चुनें ताकि आपका कल सुरक्षित हाथों में हो.
पढ़ें-लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी- विजय बहुगुणा
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने किसानों को सशक्त किया, उन्हें ब्याज मुक्त ऋण देने का कार्य दिया और यह संभव हो पाया आपके बीजेपी को दिए एक वोट के कारण. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के जरिए घर-घर गैस पहुंचाकर माताओं-बहनों के सर से लकड़ी का बोझा हटा दिया. वही उत्तराखंड में घस्यारी योजना से हमारी माताओं-बहनों के सिर से घास का बोझा भी हटेगा.
पढ़ें-अमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं'
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा ने कि भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति के परिणाम जग जाहिर हैं. यह केवल और केवल भाजपा को दिए गए आपके 1 वोट से ही संभव हो पाया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी ने प्रदेश में क्या-क्या कार्य किए, भाजपा को दिया गया आपका 1 वोट सीधा-सीधा विकास को जाता है.