उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी रण 2022ः विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएगी BJP, कांग्रेस तैयार कर रही चार्जशीट

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में भाजपा अपने विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा रही है तो कांग्रेस भाजपा सरकार के कार्यकाल की चार्जशीट तैयार कर रही है.

bjp-and-congress
bjp-and-congress

By

Published : Feb 15, 2021, 8:40 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 9:39 AM IST

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. जहां एक ओर भाजपा आगामी चुनाव को लेकर न सिर्फ विकास कार्यों पर फोकस कर योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य रही है तो वहीं, कांग्रेस भाजपा के 4 सालों के कार्यकाल की चार्जशीट तैयार कर जनता के बीच जाने की रणनीति बना चुकी है.

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की तैयारियां.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं कि इन 4 सालों के भीतर सरकार ने जो कार्य किए हैं, उन सभी कार्य को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी. सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के भीतर राज्य सरकार ने कई बड़े ऐसे काम किए हैं, जिससे हर क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचा है. यही नहीं, जिन क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने जो योजनाएं संचालित की है, उन योजनाओं को धरातल तक उतारने के लिए भाजपा सरकार ने काफी मेहनत की है.

पढ़ेंः MLA चीमा को मंत्री यशपाल आर्य ने दी नसीहत, कहा- CM के सामने रखें अपनी बात

वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आगामी चुनाव के रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है. अपने तय कार्यक्रमों के अनुरूप कांग्रेस जनता के बीच जा रही है, ताकि जनता को लुभाया जा सके. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी त्रिवेंद्र सरकार के चार सालों की चार्जशीट भी तैयार कर रही है. जिसे जनता के पास ले जाकर उनकी नाकामियों को उजागर कर सकें.

कांग्रेस के चार्जशीट तैयार करने वाले सवाल पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं कि इन 4 सालों के भीतर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, अगर इन 4 सालों के भीतर उन्होंने मेहनत की होती तो वे आज कहीं और खड़े होते. सुबोध उनियाल आगे कहते हैं कि वास्तविकता में कांग्रेस की प्रासंगिकता राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त हो गई है. यही नहीं, कांग्रेस के भीतर राहुल गांधी जैसे अपरिपक्व नेता हैं. इससे जनता के मन में कांग्रेस पार्टी के प्रति मोहभंग हो चुका है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details