देहरादून: जहरीली शराब कांड की जांच के लिए गठित की गई समिति ने विधानसभा में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. रिपोर्ट में आबकारी विभाग, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन की खामियां सामने आईं हैं. रिपोर्ट के तहत इन विभागों के कई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. वहीं इस रिपोर्ट पर, विपक्ष ने सवाल खड़े करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जांच रिपोर्ट पर विपक्ष ने उठाए सवाल पढे़ं- बजट सत्रः आज सदन में आएगी जहरीली शराब कांड पर रिपोर्ट, हो सकते हैं बड़े खुलासे
बता दें, रुड़की में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. जिसके बाद इस मामले में उत्तराखंड सरकार ने आबकारी व पुलिस विभाग के 18 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया था और सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन यानी 12 फरवरी को पीठ ने जहरीली शराब कांड की जांच को लेकर एक समिति का गठन किया था.
गठित की गई समिति का अध्यक्ष बीजेपी विधायक खजान दास को बनाया गया था. साथ ही इस समिति में अन्य नेताओं को भी शामिल किया था.
वहीं, इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार ने इस प्रकरण में समिति का गठन विपक्ष को बिना भरोसे में लेकर किया था, जोकि सदन की मर्यादा और परंपरा के खिलाफ है. इसके साथ ही विपक्ष नेता करण महरा ने भी जांच के लिए गठित की गई समिति पर सवाल खड़े हुए हैं.