देहरादून:प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna) द्वारा पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस (Uttarakhand Lumpy virus) को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे रोग से पशुओं को समय रहते बचाया जा सके. मंत्री ने लंपी रोग के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में अब तक कुल 20,505 केस पंजीकृत किये गये हैं जिनमें से 8,028 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. 341 पशुओं की लंपी रोग से मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि लंपी रोग से स्वस्थ होने की दर 40% तथा मृत्यु दर 1.6% है.
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने पशुओं के वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में लंपी रोग की मॉनीटरिंग के लिए सरकार द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास 6 लाख टीके उपलब्ध हैं. 5 लाख 80 हजार टीके प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वितरित किये जा चुके हैं. राज्य सरकार द्वारा 4 लाख टीकों (Uttarakhand Lumpy virus) का ऑर्डर दिया गया है. मंत्री ने पशुपालकों से निवेदन करते हुए कहा कि प्रत्येक पशुपालक को अपने पशुओं का बीमा अवश्य करवाना चाहिए. जिससे किसी भी प्रकार की हानि होने पर पशुपालकों को उचित मुआवजा प्राप्त होगा.
पढ़ें-लक्सर में लंपी वायरस से पशुओं की लगातार हो रही मौत, ग्रामीण खुले में फेंक रहे शव