देहरादून:उत्तराखंड में पशुओं को चिकित्सीय सुविधाएं देने के मकसद से भारत सरकार पशु पालन विभाग को मोबाइल वैन उपलब्ध कराने जा रही है. इससे अब पशुपालन विभाग में पहले से ही भारी दबाव झेल रहे वेटरनरी डॉक्टरों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही राज्य के पशुपालकों को भी समय पर पशु चिकित्सकों की सुविधा अपने घर पर ही मिल पाएगी.
बता दें कि उत्तराखंड में पशुपालन विभाग हमेशा ही भारी बजट की कमी से जूझता रहा है. पशुपालन विभाग के सामने परेशानी इतनी भर नहीं है. बल्कि इस विभाग में कर्मचारियों की भी भारी कमी है. खास बात यह है कि चिकित्सकों की भारी कमी के कारण कई बार पशुपालकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-कांग्रेस का आरोप- 'पार्टी ऑफिस में पुलिस घुसी', दिल्ली पुलिस ने किया इनकार
बड़ी वजह यह भी है कि एक ब्लॉक में करीब एक ही चिकित्सक मौजूद होने के चलते सभी जगहों पर चिकित्सकों का पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है. इन्हीं सब हालातों को देखते हुए अब भारत सरकार की मदद से देश के बाकी राज्यों की तरह उत्तराखंड को भी पशु चिकित्सा के लिए मोबाइल वैन मिलने जा रही है. राज्य में 108 की तर्ज पर पशुओं के लिए आपातकालीन नंबर शुरू होने जा रहा है.