देहरादून: यूं तो बेजुबानों के लिए कोई सरहद नहीं होती, लेकिन इंसानों की बनाई सीमाओं से इन बेजुबानों को भी दो देशों में बांट दिया जाता है. भारत-नेपाल के बीच बढ़ रही कड़वाहट के दौरान नेपाल से एक ऐसी मुसीबत आई है, जिसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, इनदिनों नेपाल से आई दो गजराजों की जोड़ी ने भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक मचाया हुआ है. जिसने दो राज्यों के वन महकमों की नींद उड़ा दी है.
सीमा विवाद को लेकर नेपाल के आक्रमक रुख से दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है. नेपाल की तरफ से भारत के कुछ इलाकों को नेपाल का बताने से जुड़ा बयान आने के साथ ही एक ऐसी खबर भी आई है, जो भारत के दो राज्यों के लिए चिंता बढ़ाने वाली है. बता दें भारत का नेपाल से लगा हुआ ऐसा बड़ा क्षेत्र है जो फॉरेस्ट लैंड में आता है और जहां हर पल वन विभाग निगरानी भी करता है. लेकिन नेपाल से एक नई मुसीबत दो गजराजों के रूप में आयी है, जो न केवल सीमावर्ती जिलों के लोगों बल्कि उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड के वन विभाग के अधिकारियों के माथे पर भी शिकन पैदा कर रही है.
पढ़ें-हर्षिल घाटी में बंपर सेब की पैदावार, समर्थन मूल्य से नाराज काश्तकार