देहरादूनःउत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 13 सितंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी थी. हालांकि इस बार तीन चरणों में 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के मतदान कराये जायेंगे. इसके साथ ही 21 अक्टूबर को मतगणना कर चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी. किस क्षेत्र में किस चरण में होंगे चुनाव, देखिये ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.
पहले चरण में इन विकास खंडों में होंगे चुनाव
पहले चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को 28 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे. इसके साथ ही 5 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा.
- अल्मोड़ा- ताकुला, हवालबाग, लमगड़ा, धौलादेवी
- उधम सिंह नगर- रुद्रपुर, गदरपुर
- चंपावत- चंपावत
- पिथौरागढ़- विण, मूनाकोट, कनालीछीना
- नैनीताल- हल्द्वानी, रामनगर, भीमतात
- बागेश्वर- बागेश्वर
- उत्तरकाशी- भटवाड़ी, डुंडा
- चमोली- जोशीमठ, दशोली, घाट
- टिहरी- चंबा, जाखणीधार, भिलंगना
- देहरादून - डोईवाला, रायपुर
- पौड़ी- पौड़ी, पाबौ, खिर्सू, कोट, कल्जीखाल
- रुद्रप्रयाग- ऊखीमठ
दूसरे चरण में इन विकास खंडों में होंगे चुनाव
दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को 4 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटन किये जायेंगे और 11 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा.
- अल्मोड़ा - चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, भैसियाछाना
- उधम सिंह नगर- बाजपुर, काशीपुर, जसपुर
- चंपावत- लोहाघाट, बाराकोट
- पिथौरागढ़- बेरीनाग, गंगोलीहाट
- नैनीताल- कोटाबाग, धारी, रामगढ़
- बागेश्वर- गरुड़
- उत्तरकाशी - चिन्यालीसौड़, नौगांव
- चमोली- कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण
- टिहरी- थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर
- देहरादून- सहसपुर, कालसी
- पौड़ी- यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा
- रुद्रप्रयाग- जखोली
तीसरे चरण में इन विकास खंडो में होंगे चुनाव
तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को 9 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटन किये जायेंगे और 16 अक्टूबर को मतदान होगा.
- अल्मोड़ा - सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण
- उधम सिंह नगर - खटीमा, सितारगंज
- चंपावत - पाटी
- पिथौरागढ़ - धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट
- नैनीताल - बेतालघाट, ओखलकांडा
- बागेश्वर - कपकोट
- उत्तरकाशी - मोरी, पुरोला
- चमोली - देवाल, थराली, नारायणबगड़
- टिहरी - कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर
- देहरादून - विकासनगर, चकराता
- पौड़ी - रिखणीखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल
- रुद्रप्रयाग - अगस्त्यमुनि