उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहली बार उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन, CM धामी करेंगे शुभारंभ - उत्तराखंड साहसिक पर्यटन न्यूज

फिक्की फ्लो एंपावरिंग द ग्रेटर की तरफ से प्रदेश में पहली बार उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्ट में सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों को साहसिक गतिविधियों, पैनल चर्चाओं और साहसिक कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.

उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट
उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट

By

Published : Sep 24, 2021, 4:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सुरक्षित साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिक्की फ्लो एंपावरिंग द ग्रेटर दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन करने जा रहा है. जिसका शुभारंभ 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट को लेकर एंपावरिंग द ग्रेटर 50% की राज्य संयोजक डॉ. नेहा शर्मा ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों को साहसिक गतिविधियों, पैनल चर्चाओं और साहसिक कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.

पढ़ें-कैबिनेट बैठक: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा, जानिए अब कितनी हुई सेलरी

नेहा शर्मा ने बताया कि एडवेंचर फेस्ट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में सुरक्षित साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना है. यही कारण है कि इस दो दिवसीय उत्सव में युवक-युवतियों को नि:शुल्क रॉक क्लाइंबिंग, कैंपिंग और राफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों की मूल बातें सिखाई जाएंगी.

गौरतलब है कि दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन राजधानी देहरादून के सॉलिटेयर फॉर्म मालसी में किया जा रहा है. 26 और 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कोई भी इच्छुक युवक-युवती इस फेस्ट में शामिल होकर साहसिक खेलों से जुड़ी जानकारी नि:शुल्क ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details