देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में हाई अलर्ट है. इसी को देखते हुए गदरपुर थाना थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को थाने में कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह सेनिटाइजर लगाकर आए. अपनी शिकायत फोन पर भी कर दर्ज करा सकते हैं. वहीं, एआरटीओ विकासनगर द्वारा भी पछवादून समेत जौनसार बावर के साहिया में कमर्शियल वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. उधर रुद्रपुर में लापरवाही दिख रही है. यहां सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सीमा पर न तो बेरिकेडिंग की गई है और न ही पुलिस का कोई सिपाही तैनात किया गया है.
गदरपुर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर व इससे बचने के लिए थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि अगर किसी को थाने में कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह सेनिटाइजर लगाकर आए. उन्होंने लोगों को बताया कि शिकायत फ़ोन पर भी कर दर्ज करा सकते हैं. वहीं, इसके चलते गदरपुर थाने में हैंडवॉश और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने एवं इससे लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम एक दूसरे को इससे बचाव के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़ लगाकर थाने में आने की आवश्यकता नहीं है. अगर जरूरी कार्य हो तो ही आएं. अन्यथा मेरे कॉन्टेक्ट नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या अवगत करा सकते हैं.
पढ़े-CORONA: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा, नेपाल ने भारत से आने वाले वाहनों पर लगाई रोक
विकासनगर
बता दें, कोरोना वायरस को लेकर विकासनगर एआरटीओ भी सतर्क नजर आ रहा है. पछवादून के हरबर्टपुर, विकासनगर, डाकपत्थर सहित जौनसार बावर के साहिया में कमर्शियल वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने बताया कि विक्रम स्टैंड और वहां के वाहनों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.
पढ़े-कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग