देहरादून:उत्तराखंड अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने डिसइंफेक्शनल टनल के इस्तेमाल को मानव के लिए हानिकारक बताया है. उनके मुताबिक इस टनल के इस्तेमाल से लोगों को लंग्स की बीमारियां हो सकती है. अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने कहा कि आज विभिन्न लैबों से 97 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना संदिग्ध मरीजों के 108 सैंपल लैब भेजे गए हैं.
वहीं कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब प्रदेश में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों में से सात लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं. प्रदेश में 28 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.